13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ता के शव का दोबारा होगा पोस्टमॉर्टम, कोर्ट ने दिया आदेश

रायगंज: पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले की एक अदालत ने आदेश दिया कि भाजपा के 24 वर्षीय एक कार्यकर्ता के शव का फिर से पोस्ट मार्टम किया जाए जिसकी यहां पुलिस थाने में तीन दिन पहले मौत हो गई थी. मृतक अनूप राय के परिवार वालों ने फिर से पोस्ट मार्टम कराने की मांग की थी जिसके बाद अदालत ने यह आदेश दिया. मृतक के परिजनों ने पांच पुलिसकर्मियों के विरुद्ध शिकायत भी दर्ज कराई थी. परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उनके बेटे को पीट-पीट कर मार डाला.

रायगंज: पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले की एक अदालत ने आदेश दिया कि भाजपा के 24 वर्षीय एक कार्यकर्ता के शव का फिर से पोस्ट मार्टम किया जाए जिसकी यहां पुलिस थाने में तीन दिन पहले मौत हो गई थी. मृतक अनूप राय के परिवार वालों ने फिर से पोस्ट मार्टम कराने की मांग की थी जिसके बाद अदालत ने यह आदेश दिया. मृतक के परिजनों ने पांच पुलिसकर्मियों के विरुद्ध शिकायत भी दर्ज कराई थी. परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उनके बेटे को पीट-पीट कर मार डाला.

उत्तरी दिनाजपुर के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने कहा कि प्रारंभिक पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के अनुसार राय की मौत मस्तिष्क में रक्तस्त्राव के कारण हुई. राय को हाल ही में हुई डकैती की एक वारदात के संबंध में रायगंज पुलिस थाने बुलाया गया था. कुमार ने कहा कि हमने उसे पूछताछ के लिए बुलाया था. पुलिस थाने आने के बाद वह बेहोश हो गया. हम उसे सरकारी अस्पताल लेकर गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उसकी मौत मस्तिष्क में रक्तस्राव के कारण हुई. हालांकि एसपी ने अदालत के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, “हम भी पोस्ट मार्टम चाहते थे. हम डॉक्टरों से कहेंगे कि यह प्रक्रिया जल्दी पूरी की जाए. पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया था कि पार्टी कार्यकर्ता को पुलिस ने पीटा और उसके बाद गोली मार दी.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें