Coronavirus updates : देश में कोरोना मरीजों और उससे मरने वालों की तादाद तेजी से बढ़ रही है. भारत में पिछले 7 दिनों 10000 से अधिक मरिजों की मौत हुई है. वहीं कोरोना वायरस मरीजों की संख्या मामले में भारत ने ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है. भारत अब अमेरिका के बाद दुनिया में मरीजों की संख्या मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना मरीजों की संख्या 41 लाख के पार पहुंच गई है, जिसके साथ ही भारत ने नंबर मामले में ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है. वहीं 60 लाख केस के साथ अमेरिका अभी भी नंबर वन पर है.
स्वास्थ्य होने का दर 77 फीसदी- स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 70,072 मरीजों के ठीक होने के साथ देश में संक्रमण से उबर चुके मरीजों की संख्या 31,07,223 हो गयी है . इस तरह देश में स्वस्थ होने की दर 77.23 प्रतिशत हो गयी है. मंत्रालय ने कहा कि ‘जांच, संक्रमित का पता लगाने, उपचार’ की रणनीति से ये नतीजे हासिल हुए हैं. कोविड-19 के मामले में मृत्यु दर भी घटकर 1.73 प्रतिशत हो गयी है .
बिहार में 750 मरीजों की मौत– बिहार में जांच बढ़ने के बाद भी पॉजिटिवों की संख्या में गिरावट आ रही है. इधर पिछले 24 घंटे में 1965 लोग स्वस्थ हुए. अभी तक कुल 38 लाख 71 हजार 733 सैंपलों की जांच की जा चुकी है जिसमें एक लाख 45 हजार 861 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. साथ ही एक लाख 28 हजार 376 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. 750 लोगों की मौत हो चुकी है.
झारखंड में 50 हजार के करीब केस– झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1537 नये मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 48,039 हो गयी है. तीन संक्रमितों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों का आंकड़ा 447 हो गया है. 1157 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इस समय राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 15,549 हैं.;
Also Read: Coronavirus Update: सीरो सर्वे क्या है? रिपोर्ट में कोविड को लेकर ये पता चला
Posted By : Avinish Kumar Mishra