शारदा गांव के करीब 50 घरों में पिछले आठ माह से बिजली आपूर्ति ठप है. इसके कारण 50 परिवारों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि गांव के कुछ घरों को बिजली मिल रही है, तो जबकि अधिकांश घरों में बिजली नहीं है. इसे लेकर ग्रामीणों ने कई बार विद्युत विभाग में पत्राचार कर शिकायत की, लेकिन विभाग के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है.
आठ माह बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. ग्रामीणों के मुताबिक गांव के ही एक भाग में आठ माह पूर्व एक ट्रांसर्फमर खराब हो गया. यह ट्रांसफार्मर नया में ही खराब हो गया है. इसके बाद से बदला नहीं गया. इसी ट्रांसफॉर्मर से लगभग 50 परिवारों को कनेक्शन दिया गया है, लेकिन अब इन्हें बिजली नहीं मिल रही है. मालूम हो कि यह गांव चाईबासा-चक्रधरपुर के मार्ग पर मुफस्सिल थाना अंतर्गत स्थित है.
यहां पेयजल की भी भारी समस्या है. इस गांव में लगभग 300 से अधिक परिवार रहते हैं. लेकिन दो मात्र चपाकल होने से पानी की परेशानी हो रहा है. हालांकि एक जलमीनार है, जिससे कुछ घरों को पानी आपूर्ति होती है. ग्रामीणों की मांग है कि बिजली आपूर्ति के साथ पेजयल की समस्या में भी सुधार किया जाये.
posted by : sameer oraon