आज अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के पिता यानी अभिनेता शक्ति कपूर का जन्मदिन है. श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के द्वारा अपने पिता को बधाई देते हुए लिखा है “जन्मदिन बापू! @ShaktikapoorHappy मेरे अनमोल बापू को जन्मदिन। आप मेरे सुपरहीरो और ब्रह्मांड में सबसे अच्छे पिता होने के लिए धन्यवाद।” इसके साथ ही श्रद्धा ने शक्ति की एक तस्वीर भी साझा की है.
आपको बता दें शक्ति कपूर ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत अस्सी के दशक में की थी. रॉकी, कर्मा, कुर्बानी, सत्ते पे सत्ता, जैसी करनी वैसी भरनी, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, राजा बाबू, हम साथ साथ हैं जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के जलवे दिखाया है. फिलहाल शक्ति फिल्मों में कम नजर आते हैं.
वहीं दूसरी ओर उनकी बेटी और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने 2010 में तीन पत्ती से फिल्मों में कदम रखा था, पर श्रद्धा को पहचान मिली 2013 में आई फिल्म आशिकी 2 से, इसके बाद एक विलेन, एबीसीडी 2, बागी, हाफ गर्लफ्रेंड.स्त्री, और छिछोरे जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों में खास पहचान बना ली है.
श्रद्धा अपने निजी और पेशेवर जीवन को समान सहजता से संतुलित करना पसंद करती हैं. वह अपने व्यस्त कार्यक्रम से अपने परिवार के लिए समय निकालने का प्रबंधन करती हैं और अपने पिता शक्ति कपूर के लिए उनके प्यार को एक और सभी से जाना जाता है.
श्रद्धा और शक्ति कपूर के बीच की केमिस्ट्री कमाल की होती है और दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. बीते महीने श्रद्धा ने अपने पिता को एक काफी महंगा तोहफा दिया है जिसके चलते श्रद्धा सुर्खियों में रही थीं. श्रद्धा कपूर ने अपने पिता को 1.3 करोड़ रुपये का गिफ्ट दिया था. श्रद्धा ने अपने पिता को मुंबई की जुहू लोकेलिटी में 1.3 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी खरीद कर तोहफे में दी थी.
श्रद्धा कपूर की फिल्म बागी 3 लॉकडाउन से पहले रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों को खूब प्यार मिल रहा था, लेकिन तभी देश में कोरोवायरस का प्रकोप फैल गया और लॉकडाउन की वजह से सिनेमाघर बंद हो गए. इस फिल्म में उनकी जोड़ी टाइगर श्रॉफ के साथ एक बार देखने को मिली. ‘बागी 3’ से पहले श्रद्धा कपूर फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ एक्टर वरुण धवन और नोरा फतेही भी लीड रोल में दिखी थीं. श्रद्धा कपूर के पास इस समय लव रंजन की अगली फिल्म है. इसमें श्रद्धा कपूर बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर के साथ रोमांस करती दिखाई देंगी.