16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Updates : एक्टिव केस से 3.5 गुना ज्यादा कोरोना मरीज ठीक, 5 राज्यों में 70% मौतें, देखें स्वास्थ्य मंत्रालय ने और क्या बताया

Corona blast, five states of the country, sero survey, 70 districts Health Ministry, COVID19 situation in india देश में कोरोना अब बेकाबू हो चुका है. नये संक्रमण के मामले में भारत ने दुनिया के सभी देशों को पीछे छोड़ दिया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 84 हजार नये मामले सामने आये हैं. जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 38 लाख के पार पहुंच चुकी है. इधर स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि देश के पांच राज्यों में कोरोना के सबसे खराब हालात हैं. वहीं सबसे अधिक केस सामने आ रहे हैं.

नयी दिल्ली : देश में कोरोना अब बेकाबू हो चुका है. नये संक्रमण के मामले में भारत ने दुनिया के सभी देशों को पीछे छोड़ दिया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 84 हजार नये मामले सामने आये हैं. जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 38 लाख के पार पहुंच चुकी है. इधर स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि देश के पांच राज्यों में कोरोना के सबसे खराब हालात हैं. वहीं सबसे अधिक केस सामने आ रहे हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि पांच राज्य- तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में देश के कुल सक्रिय मामलों का 62% है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में देश के कुल कोरोना से मरने वालों का 70% मृत्यु है. देश में कोरोना संक्रमण के मामले से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

अब तक 4 करोड़ 50 लाख से ज्यादा टेस्ट

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि अब तक हमने देश में 4 करोड़ 50 लाख से ज्यादा टेस्ट किए हैं. पिछले 24 घंटों में 11,72,000 टेस्ट किए गए हैं. रिकवरी मामलों की संख्या लगभग 29,70,000 हो गई है.

रिकवरी रेट : रिकवरी मामलों की संख्या 29.70 लाख से अधिक

रिकवरी मामलों की संख्या 29.70 लाख से अधिक है जो सक्रिय मामलों की तुलना में 3.5 गुना अधिक है. कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 77.09 प्रतिशत हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.75 प्रतिशत हो गई.

देश के 70 जिलों में सीरो सर्वेक्षण सर्वेक्षण शुरू

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने बताया पूरे देश (70 जिलों) में दूसरा सीरो सर्वेक्षण शुरू हो गया है. हमें अगले दो हफ्तों में रिजल्ट मिल जाएगा.

क्या है कोरोना का लेटेस्ट अपडेट

भारत में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 83,883 नए मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 38 लाख को पार कर गई. वहीं, अभी तक 29,70,492 मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 77 प्रतिशत के पार पहुंच गई. देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 38,53,406 हो गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे मे 1,043 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 67,376 हो गई.

आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 8,15,538 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 21.16 प्रतिशत है. कर्नाटक और दिल्ली दो राज्य ऐसे हैं जहां साप्ताहिक मृत्यु ट्रेजेक्टरी में वृद्धि हुई है. दिल्ली में 50% और कर्नाटक में लगभग 9.6% की वृद्धि देखी गई है. आंध्र प्रदेश में मृत्यु दर में 4.5% की साप्ताहिक गिरावट आई है, महाराष्ट्र में 11.5% की गिरावट और तमिलनाडु में 18.2% की गिरावट आई है.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें