20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या है हाइपोक्सिया? कोरोना के ज्यादातर मरीजों की इसी वजह से तो नहीं जा रही जान

What is hypoxia, Covid-19 patients, dying due to this reason, coronavirus vaccine देश में कोरोना का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में करीब 84 हजार कोविड- 19 के नये केस सामने आये हैं. यह एक दिन में दुनियाभर में कोरोना का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके साथ ही भारत में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़कर 38 लाख के पार कर गयी है. वहीं, अभी तक 29,70,492 मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 77 प्रतिशत के पार पहुंच गई. इस बीच कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में नयी तरह की परेशानी का पता लगा है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि इसी कारण से कोरोना से अधिक लोगों की मौत हो रही है.

नयी दिल्ली : देश में कोरोना का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में करीब 84 हजार कोविड- 19 के नये केस सामने आये हैं. यह एक दिन में दुनियाभर में कोरोना का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके साथ ही भारत में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़कर 38 लाख के पार कर गयी है. वहीं, अभी तक 29,70,492 मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 77 प्रतिशत के पार पहुंच गई. इस बीच कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में नयी तरह की परेशानी का पता लगा है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि इसी कारण से कोरोना से अधिक लोगों की मौत हो रही है.

AIIMS अलग एंगल से कर रहा कोरोना से मौत मामले की जांच

बताया जा रहा है कि ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) कोरोना वायरस से हो रही मौतों कह एक अलग एंगल से जांच कर रहा है. बताया जा रहा है कि उसका नाम हाइपोक्सिया (Hypoxia) है.

क्या है हाइपोक्सिया (Hypoxia)

हाइपोक्सिया एक ऐसी स्थिति है जिसमें शरीर या शरीर के किसी खास हिस्से को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है. AIIMS के एक डॉक्टर के अनुसार, इसमें मरीजों को अपनी स्थिति के बारे में पता ही नहीं चलता है और जब तक पता लगता है तबतक काफी देर हो चुकी होती है. बताया जा रहा है कोरोना से मरने वाले अधिकांश रोगियों में ऐसी स्थिति देखी गयी है.

देश में कोरोना की स्थिति

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 38,53,406 हो गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे मे 1,043 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 67,376 हो गई. उसने बताया कि कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 77.09 प्रतिशत हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.75 प्रतिशत हो गई.

आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 8,15,538 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 21.16 प्रतिशत है. देश में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख के पार चले गए थे, जबकि 23 अगस्त को 30 लाख का आंकड़ा पार किया था.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार के अनुसार देश में दो सितम्बर तक कुल 4,55,09,380 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 11,72,179 नमूनों की जांच बुधवार को ही की गई. आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिल 1,043 लोगों की मौत हुई, उनमें से सबसे अधिक 292 लोग महाराष्ट्र के थे.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें