21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus treatment : स्‍टेरॉयड दवाएं रोकेंगी कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा, WHO ने दुनियाभर में लागू करने की दी सलाह

Coronavirus treatment, covid treatment, coronavirus Steroid news, dexamethasone, WHO, Health News : कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले थम नहीं रहे हैं. इसने लोगों के रहने खाने के स्तर को बहुत बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. ऐसे में एक से एक शोध दुनियाभर के वैज्ञानिकों द्वारा किए जा रहे हैं. और उसके अनुसार एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है. ऐसा ही एक शोध हाल में ही किया गया है. जिसे लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) ने भी संज्ञान लिया है. दरअसल, एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि स्‍टेरॉयड दवाएं (Steriod) कोरोना (Corona) के गंभीर मरीज (Corona Serious Patient) को स्वस्थ कर देंगी.

Coronavirus treatment, covid treatment, coronavirus Steroid news, dexamethasone, WHO : कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले थम नहीं रहे हैं. इसने लोगों के रहने खाने के स्तर को बहुत बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. ऐसे में एक से एक शोध दुनियाभर के वैज्ञानिकों द्वारा किए जा रहे हैं. और उसके अनुसार एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है. ऐसा ही एक शोध हाल में ही किया गया है. जिसे लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) ने भी संज्ञान लिया है. दरअसल, एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि स्‍टेरॉयड दवाएं (Steriod) कोरोना (Corona) के गंभीर मरीज (Corona Serious Patient) को स्वस्थ कर देंगी.

स्‍टेरॉयड पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन

बड़ी बात यह है कि इसपर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एडवाइजरी (WHO guidelines) भी जारी कर दी है. रिपोर्ट के दावे की मानें तो कोरोना वायरस से संक्रमित गंभीर रोगियों को स्‍टेरॉयड दवाएं ठीक कर सकती हैं.

इस पर गाइडलाइन जारी करते हुए डब्‍ल्‍यूएचओ ने कहा है कि कोरोना वायरस के शुरूआती लक्षण दिखने वाले मरीजों पर भूल कर भी इस दवा का प्रयोग नहीं करना है. बल्कि, गंभीर रोगियों का इससे इलाज किया जा सकता है. वहीं, इस पर जर्नल ऑफ अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन का भी यही मानना है. वहां के प्रधान संपादक हावर्ड सी बाउचर की मानें तो कोरोना के गंभीर मरीजों का इससे ईलाज संभव है. अत: दुनियाभर में इसे इस्‍तेमाल में लाया जाना चाहिए.

Also Read: Coronavirus Impact : पिछले साल की तुलना में इस वर्ष 13 लाख कम हुए प्रसव, घर पर करवाने के लिए मजबूर हुई ज्यादातर महिलाएं

कैसे हुआ स्‍टेरॉयड पर शोध : आपको बता दें कि पहले इसपर तीन चरण में ट्रायल किए गए. तब जाकर इसके सफल परिणाम सामने आने पर दुनियाभर में लागू करने की बात कही गयी है. डब्‍ल्‍यूएचओ ने बताया कि विभिन्न स्‍थानों पर करीब 1700 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्‍टेरॉयड की दवा दी गई जिसके सकारात्मक परिणाम तीनों चरणों में देखने को मिले. और बड़ी बात यह रही कि कोरोना के गंभीर मरीजों की मौत का खतरा काफी कम हो गया.

Also Read: मास्क के इस्तेमाल से भारत में बच सकती 2 लाख लोगों की जान, लॉकडाउन में ढील से 1 दिसंबर तक 5 लाख लोगों की जा सकती है जान

प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है ये दवाएं : वहीं, डॉक्टरों के अनुसार स्टेरॉयड दवाएं – डेक्सामेथासोन, हाइड्रोकार्टिसोन और मिथाइलप्रेडिसोलोन मरीजों के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, सूजन व दर्द को समाप्त करने के लिए उपयोग में लायी जाती है. अत: यह कोरोना काल में लाभकारी साबित होगी.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें