रांची : रांची भाजपा से दूर-दूर चल रहे सुखदेव भगत के एक फेसबुक पोस्ट को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा है़ विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़ कर भाजपा जाने वाले सुखदेव भगत ने फेसबुक पर एक कार्टून शेयर कर केंद्र की आर्थिक नीतिियों पर चुटकी ली है़ यह केंद्र की आर्थिक नीति पर कटाक्ष भी है़ केंद्र सरकार की नोटबंदी, जीएसटी और उसके बाद कोरोना के दौरान की नीतियों किस तरह विस्फोटक हो गयी, इसे बताने की कोशिश की गयी है़
इस कार्टून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को दिखाया गया है़ श्री भगत का यह पोस्ट बदले राजनीतिक हालात की ओर भी इशारा कर रहा है़ इस बाबत पूछने पर श्री भगत ने कहा कि उन्होंने पोस्ट किया है़ संभवत: किसी अखबार में आया होगा़ इसमें विशेष कुछ नहीं है़ किसी की आलोचना करना का उद्देश्य नहीं है़ सरकार की रिपोर्ट भी है, जीडीपी निम्न स्तर पर है़ हालात के सत्य से आंख चुराया नहीं जा सकता है़ किसी को चुराना भी नहीं चाहिए़ सत्य को स्वीकार करना चाहिए़ देश हो या प्रदेश अार्थिक हालात सही नहीं है़
बलमुचु-सुखदेव को लेकर गरम है कांग्रेस की राजनीतिकांग्रेस के दो पूर्व अध्यक्ष प्रदीप बलमुचु व सुखदेव भगत विधानसभा चुनाव के दौरान दलबदल किया था़ श्री बलमुचु आजसू व सुखेदव भगत भाजपा चले गये थे़ दोनों नेताओं के घर वापसी की बात चल रही है़ कांग्रेस के कदावर नेता के घर वापसी कोलेकर कांग्रेस अंदर खाने की राजनीति गरम है़ प्रदेश नेतृत्व फिलहाल इन नेताओं की वापस का रास्ता रोक रहा है़ वहीं दोनों ही नेता कांग्रेस वापसी को लेकर प्रदेश के नेता पक्ष में है़ं
posted by : sameer oraon