10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य स्तरीय बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रास्ता साफ, 22 सितंबर को ही होगा एक्जाम

दरभंगा : बिहार के बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए 22 सितंबर को ही राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी बीएड 2020-21) होगी. 24 अगस्त को परीक्षा लेने के लिए नोडल यूनिवर्सिटी लनामिवि ने दो वर्षीय बीएड कोर्स में नामांकन के लिए परीक्षा की संभावित तिथि जारी की थी. प्रवेश परीक्षा लेने की अनुमति सुप्रीम कोर्ट ने दे दी है. प्रवेश परीक्षा में शामिल छात्रों का ही बीएड कॉलेजों में नामांकन लेने एवं प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की अनुमति को लेकर स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी (एलएनएमयू) की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गयी थी.

दरभंगा : बिहार के बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए 22 सितंबर को ही राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी बीएड 2020-21) होगी. 24 अगस्त को परीक्षा लेने के लिए नोडल यूनिवर्सिटी लनामिवि ने दो वर्षीय बीएड कोर्स में नामांकन के लिए परीक्षा की संभावित तिथि जारी की थी. प्रवेश परीक्षा लेने की अनुमति सुप्रीम कोर्ट ने दे दी है. प्रवेश परीक्षा में शामिल छात्रों का ही बीएड कॉलेजों में नामांकन लेने एवं प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की अनुमति को लेकर स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी (एलएनएमयू) की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गयी थी.

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद बुधवार को इसकी अनुमति दे दी है. निजी बीएड कॉलेज संघ की ओर से राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा के बिना ही स्नातक स्तरीय उच्चतम अंक के आधार पर छात्रों का नामांकन लेने को लेकर कोर्ट एवं राजभवन में विरोध जताया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने संघ द्वारा रखे गये पक्ष को खारिज करते हुए नोडल विवि के पक्ष में निर्णय दिया है. न्यायादेश के बाद अब सूबे के 10 विवि मुख्यालय शहर के करीब 200 केंद्रों पर 22 सितंबर को कुल एक लाख 22 हजार 331 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे. इसमें रेगुलर मोड के एक लाख 16 हजार 130, डिस्टेंस मोड के छह हजार 20 एवं शिक्षाशास्त्री के 181 परीक्षार्थी शामिल हैं. परीक्षार्थियों में 65,930 पुरुष एवं 56425 महिलाएं हैं.

अलग से परीक्षा शेड्यूल जारी करने की जरूरत नहीं

सुप्रीम कोर्ट से स्वीकृति मिलने के बाद अब अलग से परीक्षा शेड्यूल जारी करने की जरूरत नहीं होगी. यूजीसी एवं सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार परीक्षा में कोविड 19 को लेकर सोशल डिस्टेंस का अनुपालन कराया जायेगा. केंद्र पर मास्क एवं गलब्स के साथ परीक्षा आयोजन से 45 मिनट पहले परीक्षार्थियों को पहुंच जाना होगा. परीक्षा एक शिफ्ट में सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक होगी.

सामान्य को 35 और आरक्षित कोटि के छात्रों को लाना होगा 30% अंक

प्रवेश परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी. उत्तीर्णता के लिए सामान्य कोटि के अभ्यर्थियों को 35 तथा आरक्षित कोटि के अभ्यर्थियों को 30 प्रतिशत अंक लाना होगा. प्रवेश परीक्षा 120 अंक की होगी. प्रत्येक प्रश्न बहुविकल्पीय और एक-एक अंक के होंगे. 15 अंक का प्रश्न जनरल इंग्लिश कंप्रीहेंशन से, 15 अंक का जनरल हिंदी से, 25 अंक का लॉजिकल एंड एनालिटिकल रिजनिंग से, 40 अंक का जनरल अवेयरनेस तथा 25 अंक का प्रश्न टीचिंग लर्निंग से पूछा जायेगा.

परीक्षा आयोजन की तैयारी पूरी

सीइटी बीएड के स्टेट नोडल ऑफिसर प्रो अजीत कुमार सिंह एवं समन्वयक डॉ अरविंद कुमार मिलन के अनुसार परीक्षा आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रत्येक विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी एवं परीक्षा केंद्राधीक्षक से स्टूडेंट्स स्ट्रेंथ के साथ आयोजन की सहमति प्राप्त कर ली गयी है. परीक्षा से सात दिन पहले यानी 15 सितंबर तक वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी कर दिया जायेगा. परीक्षा समाप्ति के दो दिन बाद ‘आंसर-की’ वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा. परीक्षा आयोजन के 30 दिनों के भीतर रिजल्ट प्रकाशित होगा.

इन शहरों में होगी परीक्षा

जिला परीक्षार्थियों की संख्या

पटना 42292

मुजफ्फरपुर 14851

गया 14233

छपरा 4160

आरा 7541

पूर्णिया 5760

मुंगेर 3441

भागलपुर 8769

मधेपुरा 7099

दरभंगा 14189

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें