Fixed Deposit, Best Interest rates on FD, Bank FD rate: कम समय में बेहतर और सुरक्षित रिटर्न के लिए ज्यादातर निवेशक फिक्स्ड डिपॉजिट( एफडी) यानी सावधि जमा में निवेश करना पसंद करते हैं. कोरोना संकट काल के इस दौर में सेविंग्स स्कीम्स पर ब्याज घटा है. ऐसी स्थिति में बैंकों में एफडी का ब्याज जर भी काफी कम हुआ है, लेकिन अब भी कई बैंक ऐसे हैं, जो एफडी पर आकर्षक ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं.
कुछ छोटे प्राइवेट बैंक महज एक साल की एफडी पर सालाना 7% तक का ब्याज दे रहे हैं. यहां यह बताना जरूरी है कि फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक कोरोना संकट से पहले 9 फीसदी तक ब्याज दे रहे थे. अब फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8 फीसदी से ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है.
जमा और बचत की बात करें तो बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम बेहद पॉपुलर है. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि लोग इसे सुरक्षित मानते हैं और उन्हें तय रिटर्न मिलता है. सबसे अच्छी बात है कि मार्केट लिंक्ड स्कीम नहीं होती है, इसलिए बाजार के उतार चढ़ाव का इस पर कोई असर नहीं होता है. लोगों का मानना है कि एफडी में जमा किया गया पैसा कभी भी डूबेगा नहीं और इस पर अच्छा ब्याज भी मिलता है. आप बैंक या गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) में एफडी करा सकते हैं.
Also Read: Supreme court News: लोन मोरेटोरियम की अवधि आगे बढ़ेगी या नहीं ? सुप्रीम कोर्ट में बहस जारी
आप 1 हफ्ते से लेकर 10 साल तक के लिए एफडी करा सकते हैं. एफडी पर आपको और भी बहुत से फायदे मिलते हैं, जिनमें लोन और क्रेडिट कार्ड भी शामिल है.आप अपना पैसा 7, 15 या 45 दिनों से लेकर 1.5 से 10 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं. वैसे आम तौर पर अलग-अलग बैंकों में ये कार्यकाल विभिन्न हो सकता है. मगर इतने कम समय के लिए निवेश का ऑप्शन अपने आप में काफी लचीला है. आइए जानते हैं, किस बैंक से एफडी पर आप पा सकते हैं कितना ब्याज
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 दिन से 10 साल की फिक्स डिपॉजिट पर 3.50 फीसदी से 7.50 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 50 बेसिस प्वाइंट्स अधिक ब्याज दर की पेशकश की जा रही है. दो साल से 3 साल की मैच्योरिटी पीरियड पर बैंक सबसे ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहा है. बैंक आम ग्राहकों को एफडी पर 7.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 8 फीसदी ब्याज दर दे रहा है.
-
1 साल- 7.08 फीसदी
-
1 साल से 2 साल- 7.19 फीसदी
-
2 साल से 3 साल- 7.71 फीसदी
-
3 साल से 5 साल- 7.19 फीसदी
-
5 साल- 7.19 फीसदी
-
5 साल से 10 साल- 6.66 फीसदी
नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक आम नागरिक को 7 दिन से 10 साल की एफडी पर 4 से 8 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 4.5 से 8.50 फीसदी ब्याज की दे रहा है. 730 दिन से 1095 दिन से कम मैच्योरिटी पीरियड पर बैंक सबसे ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है.
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक आम ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल की एफडी पर 3.25 फीसदी से 8 फीसदी और वरिष्ठ नागरियों को 3.75 फीसदी से 8.50 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. बैंक 700 दिन के मैच्योरिटी पीरियड पर सबसे ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है.
-
7 दिन से 45 दिन- 3.25 फीसदी
-
46 दिन से 90 दिन- 3.75 फीसदी
-
91 दिन से 180 दिन- 4.50 फीसदी
-
181 दिन से 364 दिन- 6.50 फीसदी
-
365 दिन से 699 दिन- 7.25 फीसदी
-
700 दिन- 8.00 फीसदी
-
701 दिन से 3652 दिन- 7.25 फीसदी
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को न्यूनतम 1,000 रुपये के डिपॉजिट पर रेगुलर फिक्स्ड डिपॉजिट खोलने की सुविधा देता है. सूर्योदय बैंक आम ग्राहकों को एफडी पर 4 से 8.25 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 4.5 से 8.60 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. बैंक 5 साल की मैच्योरिटी पीरियड पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है.
-
12 महीने से 15 महीने- 6.95 फीसदी
-
15 महीने से 18 महीने- 7.00 फीसदी
-
18 महीने से 21 महीने- 7.10 फीसदी
-
21 महीने से 24 महीने- 7.10 फीसदी
-
24 महीने से 30 महीने- 7.20 फीसदी
-
30 महीने से 36 महीने- 7.30 फीसदी
-
36 महीने से 42 महीने- 7.30 फीसदी
-
42 महीने से 48 महीने- 7.30 फीसदी
-
48 महीने से 59 महीने- 7.50 फीसदी
नोट: ये ब्याज दरें इन बैंकों की वेबसाइट से ली गई हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.