Anushka Sharma Dress Cost: अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने हाल ही फैमिली में आने वाले नए मेहमान की खुशखबरी अपने प्रशंसकों के साथ साझा की. इस जोड़ी को लगातार बधाईयां मिल रही है. साथ ही अनुष्का की वह ड्रेस भी लगातार चर्चा में है जिसमें उन्होंने प्रेग्नेंट होने की खबर का ऐलान किया था. क्योंकि ऐसी ही पोल्का डॉट वाली ड्रेस में हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा भी नजर आई थीं.
ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स लगातार मीम्स शेयर कर रहे हैं और इस ड्रेस को जादुई बता रहे हैं. साथ ही कह रहे हैं इसका कनेक्शन प्रेग्नेंसी से है क्योंकि नताशा भी हाल ही में मां बनी हैं. लोग अनुष्का और नताशा की इस आउटफिट वाली तसवीरें शेयर कर रहे हैं. अब इस ड्रेस की कीमत सामने आई है जिसे सुनकर आप हैरान हो जायेंगे.
लोग इस ड्रेस की कीमत पर भी चर्चा कर रहे हैं. जानें आखिर अनुष्का की इस खास ड्रेस की कीमत कितनी है. अनुष्का शर्मा ने अपना बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए एक ब्लैक ड्रेस पहनी थी जो सफेद पोल्का डॉट्स के साथ थी. अनुष्का ने लाबेल निकोलस की ड्रेस पहन रखी है जो एक एक आस्ट्रेलियन ब्रांड है. इस ड्रेस में कलाई के पास रफल डिजाइन बना हुआ है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस ड्रेस की कीमत 45,000 रुपये है.
बता दें कि अनुष्का और विराट के पहले बच्चे के जनवरी 2021 में आने की उम्मीद है. विराट और अनुष्का इस समय दुबई में हैं, जहां क्रिकेटर इंडियन प्रीमियर लीग खेल रहे हैं, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान है. हाल ही में कोहली ने इस गुड न्यूज के बारे में कहा कि, जब से उन्हें इस बारे में पता चला है तब से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्होंने कहा, ‘यह अविश्वसनीय अहसास है. हम कैसा महसूस कर रहे हैं इसको शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल है.’
विराट और अनुष्का ने इस खुशी का जश्न केक काट कर मनाया है. अनुष्का शर्मा भी यूएई में हैं. विराट कोहली आईपीएल के लिए रॉयल लैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाड़ियों के साथ दुबई में हैं.टीम ने इस मौके का लाभ उठाया. उन्होंने विराट और अनुष्का के लिए केक की व्यस्था की ताकि आने वाले बच्चे की खुशी वह पूरी टीम के साथ बांट सकें. विराट और अनुष्का ने साथ मिलकर यह केक काटा.
Posted By: Budhmani Minj