22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JEE Main, NEET और NDA की परीक्षा को लेकर चार से 15 सितंबर तक चलेंगी नौ जोड़ी ट्रेनें, बुक होगा ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट

पटना : जेइइ मेन, नीट और एनडीए की परीक्षा के परीक्षार्थियों की होनेवाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने नौ जोड़ी इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है. ये ट्रेंने चार से 15 सितंबर तक चलेंगी.

पटना : जेइइ मेन, नीट और एनडीए की परीक्षा के परीक्षार्थियों की होनेवाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने नौ जोड़ी इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है. ये ट्रेंने चार से 15 सितंबर तक चलेंगी.

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इन सभी ट्रेनों का ठहराव पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप ही होगा. टिकट की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से करा सकेंगे.

जेइइ मेन-2 की परीक्षा एक सितंबर, 2020 यानी मंगलवार से शुरू हो गयी है. यह परीक्षा छह सितंबर तक चलेगी. वहीं, नीट की परीक्षा 13 सितंबर और एनडीए की परीक्षा छह सितंबर को होगी.

जेइइ मेन के लिए बिहार में सात शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. ये परीक्षा केंद्र राजधानी पटना, भागलपुर, गया, दरभंगा, पूर्णिया, आरा और मुजफ्फरपुर में बनाये गये हैं. वहीं, नीट की परीक्षा के लिए बिहार के दो शहरों में सेंटर बनाया गया है. ये दोनों शहर राजधानी पटना और गया हैं.

साढ़े पांच माह बाद चलेंगी इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनें

कोरोना संक्रमण को लेकर 22 मार्च से लगाये गये लॉकडाउन के बाद सभी एक्सप्रेस, पैसेंजर और इंटरसिटी ट्रेनों का परिचालन बंद किया गया है. यात्रियों की समस्या को देखते हुए सीमित संख्या में एक जून से यात्री स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें चलायी गयीं. लेकिन, पैसेंजर और इंटरसिटी ट्रेनों का परिचालन बंद ही रहा. अब परीक्षार्थियों की परेशानी को देखते हुए इंटरसिटी ट्रेनें चलायी जा रही हैं.

परीक्षा को लेकर चलनेवाली स्पेशल ट्रेनें

ट्रेन संख्या कहां से कहां तक

02567 सहरसा-पटना

02568 पटना-सहरसा

03234 दानापुर-राजगीर

03233 राजगीर-दानापुर

05713 कटिहार-पटना

05714 पटना-कटिहार

03249 पटना-भभुआ

03250 भभुआ-पटना

03243 पटना-भभुआ

03244 भभुआ-पटना

05549 जयनगर-पटना

05550 पटना-जयनगर

03226 राजेंद्र नगर-जयनगर

03225 जयनगर-राजेंद्र नगर

03228 राजेंद्र नगर-सहरसा

03227 सहरसा-राजेंद्र नगर

03205 सहरसा-पाटलिपत्र

03206 पाटलिपुत्र-सहरसा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें