Coronavirus In Jharkhand : धनबाद (मनोज रवानी) : धनबाद जिले में चलाये गये पांचवें विशेष कोरोना जांच अभियान में 8,891लोगों की जांच की गयी. इसके लिए 19 जगहों पर शिविर लगाये गये थे. इसमें से 141 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये. कोरोना पॉजिटिव मिले लोगों को स्थानीय कोविड-19 सेंटर रखा गया है.
धनबाद जिले में चले पांचवें विशेष कोरोना जांच अभियान के तहत 7,700 लोगों के जांच का लक्ष्य रखा गया था. जांच के लिए अलग-अलग सेंटरों में 9,700 रैपिड किट भेजे गये थे. इसके अलावा पूर्व में स्टॉक में 106 रैपिड किट को भी इसमें शामिल किया गया. 9806 किट अलग-अलग सेंटर में मौजूद थे. इसमें से 8,891 किट का उपयोग हुआ है. 111 किट खराब हो गये, जबकि 806 किट स्टॉक में बचा हुआ है.
एपीएचसी चिरकुंडा में लगाये गये शिविर में सबसे अधिक संक्रमित पाये गये हैं. यहां 800 लोगों की जांच करने का लक्ष्य रखा गया था. उसमें से 766 लोगों की जांच की गयी थी. 23 लोग संक्रमित पाये गये. यानी जांच किये गये हर तीन में से एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित था. हाईस्कूल प्रधान घंटा में 500 लोगों की जांच का लक्ष्य रखा गया था. 390 लोगों की जांच की गयी, इसमें 18 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. हर्ल सिंदरी में 800 लोगों के सैंपल जांच का लक्ष्य था. 785 की जांच की गयी. 14 लोग संक्रमित मिले.
स्थान का नाम लक्ष्य जांच हुए संक्रमित की संख्या
सीएचसी बाघमारा 400 775 13
एपीएचसी चिरकुंडा 500 766 23
बाजार समिति बरवाअड्डा 300 446 9
सीएचसी गोविंदपुर 300 500 4
सीएससी तोपचांची 200 306 2
पीएचसी जीतपुर तोपचांची 200 231 6
हाई स्कूल प्रधानखंटा 500 390 18
सीएचसी बलियापुर 400 476 4
हाई स्कूल लोदना 500 716 6
सियालगुदरी पंचायत भवन 200 200 4
पांडर कनाली साउथ पंचायत भवन 200 234 8
पंचायत भवन बड़ा आमबोना 400 400 3
हाई स्कूल शालू चोपड़ा कलियासोल 400 471 2
एसएसकेवीसी हाई स्कूल निरसा 500 790 5
हर्ल सिंदरी 800 785 14
पंचायत भवन डमरकुंडा नॉर्थ 200 218 1
पंचायत भवन वृंदावन एग्यारकुंड 200 274 1
बीसीसीएल क्षेत्रीय अस्पताल लोयाबाद सिजुआ एरिया वन 750 503 8
बीसीसीएल क्षेत्रीय अस्पताल लोयाबाद सिजुआ एरिया टू 750 410 10
Posted By : Guru Swarup Mishra