गया: मंगलवार से कंप्यूटर ऑपरेटर की प्रस्तावित सामूहिक अवकाश को ध्यान में रखते हुए अवकाश पर जानेवाले कंप्यूटर ऑपरेटर पर कार्रवाई करने का निर्देश डीएम ने दिया है. विदित हो कि कोविड-19 के कारण स्वास्थ्य व अन्य विभाग के कर्मियों के अवकाश को रद्द किया गया है. ऐसी स्थिति में सामूहिक अवकाश में जाने वाले सभी कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी.
डीएम अभिषेक सिंह ने कोविड-19 की समीक्षा बैठक के दौरान सोमवार को कहा कि कोविड-19 को देखते हुए आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के प्रत्येक कार्यों में सोशल डिस्टैंसिंग रखने तथा मास्क का उपयोग करने का निर्देश दिया.
बैठक में इस बात पर चर्चा की गयी कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग से जांच करने, मास्क का उपयोग करने, सैनिटाइजर का उपयोग तथा सोशल डिस्टैंसिंग मेंटेन करने का निर्देश दिया गया. साथ ही जो कोरोना संक्रमित व्यक्ति हैं, मतदान करने के लिए उन्हें पीपीइ किट उपलब्ध कराने पर विचार किया गया. डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि वे थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क, सैनिटाइजर, पीपीइ किट का आकलन कर लें.