अमूमन सोशल मीडिया पर अजीबो-गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं. अब ताइवान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. दरअसल, वायरल वीडियो ताइवान के काइट फेस्टिवल (पतंग उत्सव) का है. वीडियो में एक हादसा दिखाया गया है, जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. वीडियो को सोशल मीडिया के अधिकांश प्लेटफार्म पर देखा जा रहा है. वीडियो देख करके अधिकांश यूजर्स आश्चर्यचकित हैं.
Also Read: वॉट्सएप प्रेमी से मिलने 300 किमी का सफर, मुलाकात के बाद प्रेमिका ने पीट लिया ‘माथा’
ताइवान में आयोजित काइट फेस्टिवल के दौरान एक हादसा हो गया. इस हादसे से हर कोई हैरान है. एक तीन साल की बच्ची पतंग की पूंछ में उलझ गई. जब तक लोग कुछ समझते बच्ची पतंग के साथ हवा में उड़ गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्ची हवा में सौ फीट की ऊंचाई तक चली गई. कुछ समय वो हवा में ही पतंग की पूंछ के सहारे लहराती रही. थोड़ी देर बाद बच्ची नीचे आ गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से उसे पतंग की पूंछ से अलग किया.
An accident happened during The #Kite #Festival in #Xinchu, #Taiwan. A little girl was carried away flying into the sky. pic.twitter.com/zpJggYAZmE
— Vicky Thompson (@Chinonu) August 31, 2020
Also Read: 10000 लीटर कोका कोला का विस्फोट कभी देखा है आपने! इस यूट्यूबर ने बनाया वीडियो
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे नन्हीं बच्ची पतंग की पूंछ के सहारे हवा में गोते लगा रही है. बच्ची को हवा में उड़ता देख नीचे मौजूद लोग चिल्ला रहे हैं. किसी को भी समझ नहीं आ रहा है कि पतंग की पूंछ में फंसी बच्ची को किस तरह से बचाया जाए. वीडियो में आप भी देख सकते हैं बच्ची नारंगी रंग के पतंग में फंसकर हवा में उड़ रही है. बच्ची करीब 30 सेकंड तक हवा में रही. जैसे ही हवा के सहारे पतंग नीचे आई आसपास के लोगों ने बच्ची को बचा लिया.
Posted : Abhishek.