23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: गढ़वा थाना में पुलिस वालों के बीच मारपीट मामले में एसपी ने लिया एक्शन

Jharkhand News, Garhwa News, Garhwa Police Station: झारखंड के गढ़वा जिला के सदर थाना में पुलिस वालों के बीच हुई मारपीट के मामले में एसपी श्रीकांत एस राव खोतरे ने एक्शन ले लिया है. उन्होंने निष्पक्ष जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आरोपी गढ़वा सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक लक्ष्मीकांत एवं परिचारी पुलिस अवर निरीक्षक स्वामी रंजन ओझा को लाइन हाजिर कर दिया है.

गढ़वा : झारखंड के गढ़वा जिला के सदर थाना में पुलिस वालों के बीच हुई मारपीट के मामले में एसपी श्रीकांत एस राव खोतरे ने एक्शन ले लिया है. उन्होंने निष्पक्ष जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आरोपी गढ़वा सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक लक्ष्मीकांत एवं परिचारी पुलिस अवर निरीक्षक स्वामी रंजन ओझा को लाइन हाजिर कर दिया है.

पुलिस अधीक्षक श्री खोतरे ने पलामू उपमहानिरीक्षक से मिले अनुमोदन के आधार पर यह कार्रवाई की है. रविवार को सदर थाना गढ़वा में पदस्थापित सिपाही रमेश उरांव के साथ थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत एवं प्रचारी पुलिस अवर निरीक्षक स्वामी रंजन ओझा ने कथित तौर पर मारपीट की थी. इसके बाद पुलिस मेंस एसोसिएशन आंदोलित हो गया.

पुलिस अधीक्षक गढ़वा ने रविवार देर शाम धरना पर बैठे पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि कुशवाहा से दोनों पक्षों के दोषी लोगों के विरुद्ध जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस आश्वासन के आलोक में एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मारपीट करने वाले दोनों पुलिस पदाधिकारियों को निष्पक्ष जांच के उद्देश्य से लाइन हाजिर कर दिया.

Also Read: Indian Railways News: पलामू टाइगर रिजर्व में मालगाड़ी से कटकर नवजात सहित 5 हिरण की मौत

दरअसल, गढ़वा थाना परिसर में रविवार की शाम छुट्टी को लेकर जवान और थाना प्रभारी के बीच शुरू हुए विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया. मारपीट में रमेश उरांव नामक जवान घायल हो गया. उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मारपीट की घटना सामने आने के बाद पुलिस मेंस एसोसिएशन और पुलिस एसोसिएशन के बीच तनाव का माहौल बन गया.

पुलिस के जवानों ने घटना के विरोध में अपने हथियार रख दिये. दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर पुलिसकर्मी अड़ गये. जवानों ने गढ़वा थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत और एसआइ स्वामी रंजन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उनके ट्रांसफर की मांग की. घटना की सूचना मिली, तो पलामू के पुलिस उपमहानिरीक्षक ने गढ़वा के एसडीपीओ को घटना की जांच का आदेश दिया.

बताया गया की घटना की शुरुआत रविवार को पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे हुई, जब जवान रमेश उरांव गढ़वा थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत के पास छुट्टी लेने पहुंचा. थाना प्रभारी ने छुट्टी नहीं दी, तो वह आक्रोशित होकर थाना प्रभारी को गालियां देने लगा. आरोप है कि जवान के गाली देने पर वहां उपस्थित पुलिस अवर निरीक्षक स्वामी रंजन ओझा ने थाना प्रभारी के साथ मिलकर जवान की पिटाई कर दी.

Also Read: Jharkhand Me Bus Kab Chalegi: एक सितंबर से झारखंड में चलेंगी 3000 बसें, देना होगा दोगुना किराया!

जैसे ही पुलिस मेंस एसोसिएशन को इसकी सूचना मिली, एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि कुमार कुशवाहा वहां पहुंचे और बंधक बनाये गये जवान को मुक्त कराया. इसके बाद एक नया हंगामा शुरू हो गया. आक्रोशित जवानों ने थाना प्रभारी और उनके सहयोगियों पर हमले का प्रयास किया. कथित तौर पर इस दौरान एसआइ स्वामी रंजन ओझा के साथ भी जवानों ने मारपीट की.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें