Paytm hack 2020 : हैकर समूह जॉन विक द्वारा पेटीएम मॉल के डेटा में हैक के दावे के बीच कंपनी ने बड़ा बयान दिया है. कंपनी ने बताया कि शुरूआती जांच के बाद कुछ तथ्य सामने आए हैं, जिसके अनुसार पेटीएम का डेटा सुरक्षित है और इसे हैक करने क दावा झूठा है. कंपनी के इस बयान पर अभी तक हैकर समूहों की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार भुगतान समाधान मुहैया कराने वाली कंपनी पेटीएम की ई-कॉमर्स इकाई ने रविवार को कहा कि उसे कथित हैक तथा डेटा चोरी के मामले में जांच के बाद सुरक्षा संबंधी कोई चूक नहीं मिली. यह स्पष्टीकरण अमेरिका स्थित साइबर शोध फर्म साइबल के इस दावे के बाद आया कि एक हैकर समूह- जॉन विक ने पेटीएम मॉल के डेटाबेस में अप्रतिबंधित सेंध लगाई.
पेटीएम माल के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘हम आश्वस्त करना चाहते हैं कि सभी उपयोगकर्ताओं, साथ ही कंपनी के डेटा पूरी तरह सुरक्षित है. हम एक संभावित हैक और डेटा उल्लंघन के दावों की जांच कर रहे हैं, और अभी तक कोई सुरक्षा चूक नहीं मिली है.’
इससे पहले अमेरिका स्थित साइबल ग्रुप ने अपने एक रिपोर्ट में दावा किया कि जॉन विक नामक हैकर समूह ने कंपनी के ही अंदरूनी लोगों के साथ मिलकर पेटीएम डेटा में सेंधमारी कर दिया है. साइबल ने आगे कहा कि पेटीएम डेटा में सेंधमारी के बाद कथित हैकर समूहों ने फिरौती की भी मांग की.
पहले भी हो चुका है हैक का दावा- बता दें कि पेटीएम को इससे पहले 2018 में हैक का दावा किया जा चुका है, जिसके बाद कंपनी ने कई बदलाव किए थे. वहीं कंपनी ने कथित हैकर को अपने यहां ज्वाइन करा लिया था.
Posted By : Avinish Kumar Mishra
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.