23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो गुटों में हिंसक झड़प, बमबाजी, पुलिस टीम पर भी किया हमला, हवलदार सहित तीन जख्मी

बौंसी/पंजवारा : पंजवारा थाना क्षेत्र के सबलपुर में मुहर्रम के दौरान एक ही पक्ष के दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर हिंसक झड़प हो गयी. इसमें बमबाजी भी हुई. ताबड़तोड़ तीन बम फोड़े गये. इसमें दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में जसीम अंसारी (15) व शमीमा खातून( 45 )शामिल है.

बौंसी/पंजवारा : पंजवारा थाना क्षेत्र के सबलपुर में मुहर्रम के दौरान एक ही पक्ष के दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर हिंसक झड़प हो गयी. इसमें बमबाजी भी हुई. ताबड़तोड़ तीन बम फोड़े गये. इसमें दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में जसीम अंसारी (15) व शमीमा खातून( 45 )शामिल है.

रविवार की शाम लाठी खेलने के दौरान दो पक्ष के बीच मनमुटाव हो गया था. इसे लेकर देर शाम दोनों पक्ष फिर से भिड़ गये और एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर बम से हमला कर दिया. इसमें दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों ही घायलों को रेफरल अस्पताल बौंसी भेजा गया. घटनास्थल पर बाराहाट, बौंसी व पंजवारा थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस ने पांच पुरुष व तीन महिला को हिरासत में लिया है.

मुख्य आरोपित कामरान अंसारी उर्फ मटरू, उसके पिता शहाबुद्दीन अंसारी व बहन फरहाना खातून को हिरासत में लिया गया है. पुलिस की टीम पर भी आरोपितों ने हमला करते हुए रोड़ेबाजी कर दी. इसमें पंजवारा थाना में नवपदस्थापित हवलदार अमर पांडे घायल हुए हैं. उनका उपचार निजी क्लिनिक में किया जा रहा है. इसकी पुष्टि पंजवारा थानाध्यक्ष मुरलीधर साह ने की है. गंभीर रूप से जख्मी शमीमा और जसीम ने बताया कि गांव के ही कामरान अंसारी उर्फ मटरा और उसके चिलमिल निवासी बहनोई शाहनवाज ने बम से हमला कर दिया.

इस मामले में मटरा के पिता शहाबुद्दीन अंसारी, भाई इरफान अंसारी, आजाद-सज्जाद दोनों भाई के अलावा बहन फरहाना खातून और शहाबुद्दीन की पत्नी वहीदा खातून ने भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. मौके पर पहुंची पंजवारा पुलिस ने मुख्य आरोपित कामरान को गिरफ्तार कर लिया है. जख्मी आरोपित का इलाज भी रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है. उधर घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस गांव में संभावित लोगों के घर तलाशी अभियान चला रही है. बौंसी सर्किल इंस्पेक्टर गोपाल सिंह के अलावा भारी संख्या में बौंसी, बाराहाट पंजवारा और अन्य जगहों की पुलिस मौजूद है.

अरविंद गुप्ता, एसपी, बांका ने कहा कि पंजवारा थाना क्षेत्र के सबलपुर में एक ही पक्ष के दो गुटों के बीच झड़प की बात सामने आयी है. इसमें तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची हुई है. मामले की तहकीकात की जा रही है. आठ आरोपितों को हिरासत में लिया गया है.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें