13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन परिवार के पांच सदस्य सहित जिले में 69 लोग पॉजिटिव, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 5306

भागलपुर : जिले में कोरोना संक्रमण का विस्फोट शनिवार को शहरी क्षेत्र में हुआ. राज्य स्वास्थ्य समिति और जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना लैब की रिपोर्ट में जिले में 69 लोग पॉजिटिव पाये गये. इसमें शहरी क्षेत्र के 27 संक्रमित लोग शामिल हैं.

भागलपुर : जिले में कोरोना संक्रमण का विस्फोट शनिवार को शहरी क्षेत्र में हुआ. राज्य स्वास्थ्य समिति और जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना लैब की रिपोर्ट में जिले में 69 लोग पॉजिटिव पाये गये. इसमें शहरी क्षेत्र के 27 संक्रमित लोग शामिल हैं. शहरी क्षेत्र में जो संक्रमित हुए उनमें स्मार्ट सिटी के दो चतुर्थवर्गीय कर्मी, मेडिकल कॉलेज अस्पताल का फार्मासिस्ट, डीइओ कार्यालय का कर्मी व सेंट्रल जेल का एक कर्मचारी शामिल है. इसके साथ ही जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 5306 हो गया है. अब तक 50 लोगों की मौत हुई है, तो अब तक 4587 लोगों ने कोरोना को हराया है. अभी जिले में एक्टिव मामले 670 हैं.

तीन परिवार के पांच सदस्य पॉजिटिव : शनिवार को आयी रिपोर्ट में शहर के तीन परिवार के पांच सदस्य पॉजिटिव पाये गये. इसमें पूर्व जिप अध्यक्ष जो पूर्व से पॉजिटिव थे, उनके परिवार की एक 55 साल की महिला भी पॉजिटिव पायी गयीं. वहीं पूर्व जिप अध्यक्ष की जांच में वो फिर पॉजिटिव पाये गये हैं. वहीं उर्दू बाजार के एक ही परिवार के 34 साल के पुरुष और 31 साल की महिला पॉजिटिव हो गयी है. वहीं परबत्ती में रहनेवाली 48 साल की महिला और 19 साल की युवती पॉजिटिव आयी हैं.

मायागंज अस्पताल का फार्मासिस्ट पॉजिटिव : जेएलएनएमसीएच का 55 वर्षीय फार्मासिस्ट कोरोना पॉजिटिव हो गया है. इनके संपर्क में जो लोग आये हैं, सभी की पहचान कर उनका सैंपल लिया जायेगा. इधर डीइओ कार्यालय में तैनात 48 साल का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो गया है. वहीं सेंट्रल जेल में कार्यरत 60 साल का कर्मी भी संक्रमण का शिकार हो गया है.

स्मार्ट सिटी का दो कर्मी पॉजिटिव, कार्यालय हुआ बंद : स्मार्ट सिटी कार्यालय में तैनात दो चतुथवर्गीय कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. पहली बार स्मार्ट सिटी का कोई कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बताया जा रहा है कि संक्रमण रोकने के कार्यालय बंद कर दिया गया है. संक्रमण मुक्त करने के बाद कार्यालय खोला जायेगा.

इन जगहों पर मिले अन्य कोरोना पॉजिटिव : लोदीपुर में 50 साल का व्यक्ति, रानी तालाब की 56 साल की महिला, सरधो की 70 साल की महिला, भीखनपुर का 40 साल का युवक, साहेबगंज के 70 साल के बुजुर्ग, लालूचक की 28 साल की महिला, अंबई के 48 साल के व्यक्ति, खीरीबांध के 55 साल व्यक्ति, कुतुबगंज के 62 साल के व्यक्ति, शहरी क्षेत्र का 21 साल का युवक, खलीफाबाग चौक का 26 साल का युवक, रामसर का 42 साल का व्यक्ति, तिलकामांझी का 41 साल का व्यक्ति, मुंदीचक का 25 साल का युवक और 35 साल की महिला, आसियाचक की 58 साल की महिला व अलीगंज की 30 साल की महिला पॉजिटिव पायी गयी हैं. वहीं, बांका के अमरपुर से आकर दो लोगों ने यहां कोरोना जांच कराया था दोनों पॉजिटिव पाये गये हैं, जबकि पीरपैंती के एक व्यक्ति पॉजिटिव पाये गये हैं.

80 साल के बुजुर्ग ने जीता कोरोना जंग : सीसीसी घंटाघर से शनिवार को पीरपैंती के मोती दास(80) कोरोना से पूरी तरह ठीक हो अपने घर चले गये. डॉ चंद्र किशोर प्रसाद ने उनकी जांच की. उनको विटामिन सी की गोली देकर एंबुलेंस से घर भेज दिया गया. अब तक जितने भी मरीज यहां से ठीक होकर गये हैं, उनमें मोती दास सबसे अधिक उम्र के हैं. आज डॉक्टर ने कहा हमें घर जाना है. घर जाने की बात सुन खुशी हो रही है.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें