26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहृत बच्चे की हत्या, तेजाब डाल कर जलाया, आंखें निकाली और कान काटा

श्रीनगर (पूर्णिया) : झुन्नी कला पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 13 शर्मा टोला में बीते तीन दिनों से लापता एक तीन वर्षीय बालक की हत्या कर दी गयी. बच्चे की आंखें निकाल ली गयी, कान काट दिया और शव को तेजाब डाल कर जला दिया गया.

श्रीनगर (पूर्णिया) : झुन्नी कला पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 13 शर्मा टोला में बीते तीन दिनों से लापता एक तीन वर्षीय बालक की हत्या कर दी गयी. बच्चे की आंखें निकाल ली गयी, कान काट दिया और शव को तेजाब डाल कर जला दिया गया.

अधजला शव शनिवार की सुबह पड़ोस में मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना को लेकर आसपास के लोगों की काफी संख्या में भीड़ जुट गयी. नगर थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

झुन्नी कला पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 13 शर्मा टोला निवासी अशोक शर्मा के तीन वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार का बीते 27 अगस्त को दरवाजे पर से अपहरण कर लिया गया था. बच्चे की मां पिंकी देवी ने बताया कि उनका बेटा दरवाजे पर खेल रहा था. इसी बीच किसी ने उसका अपहरण कर लिया.

इसके बाद बिट्टू की खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन, उनके पुत्र का कुछ अता-पता नहीं मिला. तब जाकर 28 अगस्त को बच्चे की माता पिंकी देवी व पिता अशोक शर्मा नगर थाना पहुंचकर घटना की सूचना दी. इसी बीच शनिवार की सुबह पड़ोसी के घर के पिछवाड़े में जला हुआ लाश किसी ने देखा. इसकी खबर आग की तरह फैल गयी. उसके माता-पिता को भी इसकी सूचना मिली, तब जाकर बच्चे के शव बरामद हुआ.

घटना की जानकारी के नगर पुलिस को दी गयी. पोस्टमार्टम के बाद के नगर पुलिस शनिवार की दोपहर शव परिजन को सौंप दिया. पीड़ित माता-पिता ने आशंका जताया कि मेरे बेटे की हत्या की गयी है. उसकी आंखें निकाल ली गयी, कान काट लिये गये, लोहे के रड से पेट फाड़ दिया गया और तेजाब डालकर बेरहमी के साथ उसकी हत्या कर पड़ोसी के पिछवाड़े में शव को फेंक दिया गया.

इससे पूर्व भी उनके घर में कुछ लोगों ने आग लगा दी थी. इससे उनका घर जलकर राख हो गया था. मजदूरी कर रुपये वे घर में रखते हैं, तो पड़ोसी चुरा लेते हैं. इससे पति-पत्नी बहुत परेशान हैं. पीड़ित दादा बताते हैं कि मैं यहां का दामाद हूं. ऐसा लगता है कि कुछ लोग बार-बार घटना करने के बाद मुझे प्रताड़ित कर यहां से उजाड़ कर भगाना चाहते हैं. केनगर अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही गुत्थी सुलझा ली जायेगी.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें