Jharkhand News, Lockdown Relaxation in Jharkhand, Unlock 4, Coronavirus : कोरोना महामारी के बीच झारखंड में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ा है. राज्य सरकार ने इसे 30 सितंबर तक बढ़ाया है. हालांकि, एक सितंबर से होटल, बस सेवा समेत कई सेक्टरों को नियमों और शर्तों के साथ छूट दी गयी है. जबकि, स्कूल, कोचिंग समेत कुछ सेक्टरों पर प्रतिबंध जारी रहेगा. इधर, राज्य में एक दिन में मिले 1137 नये कोरोना संक्रमित और 11 की मौत हो गयी है. हालांकि, 639 स्वस्थ भी हुए है. आइये जानते हैं जेइइ और नीट समेत राज्य के प्रमुख शहर रांची, जमशेदपुर, धनबाद और देवघर की 20 महत्वपूर्ण खबरें…
नयी गाइडलाइन में कोई विशेष छूट नहीं दी गयी है. मगर कंटेनमेंट जोन के बाहर सारी आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने की सरकार ने अनुमति दे दी है. वहीं, पूर्व की ही तरह सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पुल, इंटरटेनमेंट पार्क, धार्मिक और पॉलिटिकल आयोजन को इजाजत नहीं दी गयी है.
आपको बता दें कि नये गाइडलाइन में निजी और सरकारी स्कूलों के खुलने के कयास लगाये जा रहे थे. लेकिन सरकार ने स्पष्ट कर दिया है पूर्व में जिनपर प्रतिबंध वह जारी रहेगा. यानी कि स्कूल, कॉलेज, जिम, स्वीमिंग पुल, सिनेमा हॉल, मेला, धार्मिक अनुष्ठान, खेलीकूद के बड़े आयोजन, सांस्कृतिक आयोजनक, बड़े सामूहिक आयोजन, अन्य शैक्षणिक संस्थान पूर्व की भांति बंद रहेंगे.
झारखण्ड सरकार द्वारा 30 सितंबर तक जारी किए गए अनलॉक के निर्देश।
सभी लोगों से मेरी अपील है सरकारी नियमों का सख़्ती से पालन करें एवं मुँह पर मास्क का उपयोग अवश्य करें।
आपस में दूरी बनायें, मगर दिलों को जोड़े रखें। pic.twitter.com/QLtXpPO7bE— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 28, 2020
पार्क, बार, थियेटर, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल और इस तरह के जो भी संस्थान होंगे, वह सभी बंद रहेंगे. इसके अलावा इंटर स्टेट ट्रांसपोर्ट यानी बस आदि का परिचालन बंद रहेगा. धार्मिक संस्थान आम लोगों के लिए बंद रहेंगे. कुल मिलाकर पिछले अनलॉक में जो छूट दिये गये थे, वह बरकरार रहेंगे. नयी कोई छूट झारखंड सरकार की ओर से नहीं दी गयी है.
Also Read: रांची समेत 5 जिलों के उपायुक्तों और हर्ष मंगला को मिली नयी जिम्मेदारी, कार्मिक ने जारी की अधिसूचना
Posted By : Sumit Kumar Verma