पाक सेना के पूर्व जनरल असीम सलीम बाजवा अपने देश को ही बेच कर खाने में लगे हैं. पाक की चर्चित वेबसाइट फैक्ट फोकस ने इसका खुलासा किया है. वेबसाइट ने बताया कि चीन-पाकिस्तान-इकोनॉमिक कॉरिडोर के चेयरमैन जनरल असीम सलीम बाजवा और उनके परिवार ने प्रोजेक्ट के नाम पर बड़ा आर्थिक खेल किया है.
बाजवा के परिवार ने उनके सेना में रहने के दौरान और उसके बाद अब तक 99 कंपनियां और 133 रेस्टूरेंट बना लिये हैं. बाजवा और उनके परिवार का यह आर्थिक साम्राज्य चार देशों में फैला हुआ है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जैसे-जैसे सेना में बाजवा का कद बढ़ता गया, उनके परिवार का बिजनेस बढ़ता गया. खुलासे के बाद पाक में हड़कंप मच गया है.
खुलासे के बाद पाकिस्तान में हड़कंप : बाजवा की कंपनी का नाम बाज्को ग्रुप कंपनीज है. बाजवा के बेटे ने वर्ष 2015 में इस कंपनी को ज्वॉइन किया और अपने पिता के पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता रहने के दौरान देश और अमेरिका के अंदर नयी कंपनियां बनानी शुरू कर दीं. अब ये कंपनियां अमेरिका के अलावा, यूएइ और कनाडा में भी मौजूद हैं. इनकी कीमत अरबों पाकिस्तानी रुपये है.
पिज्जा रेस्तरां में डिलिवरी ड्राइवर के रूप में करियर की शुरुआत : असीम बाजवा को प्रधानमंत्री इमरान खान का खास भी बताया जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक असीम बाजवा के छोटे भाइयों ने 2002 में पहली बार पापा जॉन पिज्जा रेस्तरां खोलने का काम किया था. असीम बाजवा के भाई नदीम बाजवा की बात करें तो उन्होंने पिज्जा रेस्तरां में डिलिवरी ड्राइवर के रूप में करियर की शुरुआत की थी. वर्तमान में उनके भाई और असीम बाजवा की पत्नी 99 कंपनियों के मालिक हैं.
…और असीम बाजवा का कद बढ़ता गया : रिपोर्ट में कहा गया है कि जैसे-जैसे सेना में असीम बाजवा का कद बढ़ता गया, वैसे उनका और उनके परिवार का कारोबार भी आसमान की बुलंदी को छूता चला गया. जनरल असीम ने अपनी शपथ में कहा था कि उनकी पत्नी का पाकिस्तान के बाहर को कोई कारोबार नहीं है जबकि अब उनकी पत्नी अरबों की मालकिन बन चुकीं हैं.
-पीएम के विशेष सहायक, इमरान का लाडला भी कहलाते हैं
-2002 में तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल परवेज मुशर्रफ के पास लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में हुए तैनात, पहली बार पापा जॉन पिज्जा रेस्टूरेंट खोला
-133 रेस्टूरेंट हैं, 4 करोड़ डॉलर है कीमत
-99 कंपनियों में 66 मुख्य कंपनियां हैं और 33 ब्रांच कंपनी
-5.22 करोड़ डॉलर का बिजनेस, 1.45 करोड़ डॉलर की संपत्ति अमेरिका में
Posted By : Amitabh Kumar