15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LG ने पेश किया Air Purifier फेस मास्क, कोरोना संकट में लगाकर बेफिक्र सांस लीजिए

LG PuriCare Wearable Air Purifier, PuriCare Wearable Air Purifier Face Mask, Air Purifier Face Mask, LG face mask, LG PuriCare Wearable Air Purifier face mask, face mask, LG, smart face mask, coronavirus, pandemic: LG ने हाल ही में PuriCare Wearable Air Purifier फेस मास्क का पेश किया है. कंपनी का दावा है कि इस स्मार्ट मास्क के जरिये अंदर और बाहर, हर जगह ताजा और साफ हवा मिलेगी. LG PuriCare वियरेबल एयर प्यूरिफायर में डुअल फैन के साथ रिस्पेरिटरी सेंसर भी दिया गया है.

LG PuriCare Wearable Air Purifier, LG face mask, LG, smart face mask, coronavirus: कोरोना वायरस संक्रमण से उत्पन्न महामारी का खतरा अभी टला नहीं है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने हर किसी के लिए सार्वजनिक स्थान पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. हर किसी को कोविड-19 की वजह से मास्क पहनना पड़ रहा है. इसके चलते कई कंपनियां नये प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही हैं जो महामारी की रोकथाम में मदद करें.

इसी कड़ी में साउथ कोरियन कंपनी टेक एलजी (LG) ने हाल ही में PuriCare Wearable Air Purifier फेस मास्क का पेश किया है. कंपनी का दावा है कि इस स्मार्ट मास्क के जरिये अंदर और बाहर, हर जगह ताजा और साफ हवा मिलेगी. LG PuriCare वियरेबल एयर प्यूरिफायर में डुअल फैन के साथ रिस्पेरिटरी सेंसर भी दिया गया है.

एलजी के इस मास्क जैसे पोर्टेबल एयर प्यूरिफायर LG PuriCare Wearable Air Purifier में भी वैसे ही फिल्टर्स दिये गए हैं, जो होम एयर प्यूरिफायर में होते हैं. इसमें बैटरी से चलने वाला फैन भी लगाया गया है, जिससे सांस लेने में आसानी हो. एलजी के मुताबिक इस पोर्टेबल एयर प्यूरिफायर में सेंसर्स दिये गए हैं.

Also Read: 6GB रैम और 4 रियर कैमरे के साथ आया LG Q92

एलजी के इस एयर प्यूरिफायर में दिये गए सेंसर्स ये डिटेक्ट कर लेते हैं कि आप कब कब सांस ले और छोड़ रहे हैं. इसी के मुताबिक फैन की स्पीड खुद से एडजस्ट हो जाएगी. इस वियरेबल एयर प्यूरिफायर में H13 HEPA फिल्टर्स लगाये गए हैं. इसमें दो फैंस दिये गए हैं. इसे ऐसा डिजाइन किया गया है कि नाक और ठुड्डी के आसपास लीकेज न हो. कंपनी ने कहा है कि इसका डिजाइन फेशियल शेप रिसर्च के बाद किया गया है.

इस पोर्टेबल एयर प्यूरिफायर में 820mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी ने दावा किया है कि लो मोड पर यह 8 घंटे तक चलाया जा सकता है, जबकि हाई मोड पर इसे दो घंटे तक चला सकते हैं. इस मास्क नुमा एयर प्यूरिफायर के साथ केस भी दिया गया है, जिसमें रख कर इसे चार्ज किया जा सकता है. फिल्टर रिप्लेसमेंट के लिए एलजी के मोबाइल ऐप में इसका नोटिफिकेशन भी मिलेगा.

LG अपना यूनीक इलेक्ट्रॉनिक मास्क PuriCare Wearable Air Purifier अगले महीने होने वाले 2020 Internationale Funkausstellung Berlin (IFA 2020) में लॉन्च करेगी और तब ही इसकी बिक्री और उपलब्धता का ऐलान किया जा सकता है.

Also Read: Sony Xperia 8 Lite स्मार्टफोन लॉन्च, खरीदने से पहले जान लें सारी खूबियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें