Coronavirus : कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार का शुक्रवार को 70 साल की उम्र में निधन हो गया है. तमिलनाडु के कन्याकुमारी से कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार कोरोना से संक्रमित थे और उनकी हालत पहले से ही गंभीर थी. यहां के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. जानकारी के मुताबिक, एच वसंतकुमार को 10 अगस्त को यहां के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Saddened by the demise of Lok Sabha MP Shri H. Vasanthakumar Ji. His strides in business and social service efforts were noteworthy. During my interactions with him, I always saw his passion towards Tamil Nadu’s progress. Condolences to his family and supporters. Om Shanti. pic.twitter.com/SmuAK8ufAx
— Narendra Modi (@narendramodi) August 28, 2020
कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार के निधन पर पीएम मोदी और राहुल गांधी ने शोक व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि लोकसभा सांसद एच। वसंतकुमार जी के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. व्यापार और समाज सेवा के इनके प्रयास उल्लेखनीय थी. पीएम मोदी ने आगे कहा कि उनके साथ मेरी बातचीत के दौरान मैंने हमेशा तमिलनाडु की प्रगति के प्रति उनके जुनून को देखा. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना. वहीं राहुल गांधी ने कहा कि कन्याकुमारी के सांसद की कोरोना के कारण असामयिक निधन की खबर से सदमा लगा है. लोगों की सेवा करने की कांग्रेस की विचारधारा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमारे दिलों में हमेशा के लिए रहेगी.
बता दें कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 77,266 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 लाख को पार कर चुकी है. जबकि, कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 61 हजार से ज्यादा हो चुकी है. राहत की बात यह है कि देश में लगातार कोरोना संक्रमितों के ठीक होने का सिलसिला भी जारी है. भारत में एक्टिव मामलों को देखें तो यह कुल केस का 21.90 प्रतिशत है. देश में अगस्त महीने में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं.