गुमला जिला के नरमा पंचायत स्थित टुटुवापानी गांव मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है. इस गांव में बिजली के खंभे और तार तो लगे हैं लेकिन बिजली महीनों से नहीं आई. इस गांव में बृजिया जनजाति के तकरीबन 70 परिवार रहते हैं. गांव में अधिकांश लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है. गांव में शौचालय नहीं है. अधिकांश लोग खुले में शौच के लिये जाते हैं. गांव के लोग बॉक्साइट खादानों में मजदूरी करके जीवन यापन करते हैं. गांव में कई बुजुर्गों की उम्र 70 से 100 साल के बीच है लेकिन उन्हें वृद्धा पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. देखिये, प्रभात खबर संवाददाता दुर्जय पासवान की ये खास रिपोर्ट…
Posted By- Suraj Kumar Thakur