20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के इस्‍तीफे की खबर से शेयर बाजार धड़ाम

Japanese Prime Minister Shinzo Abe is set to resign : जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने स्‍वास्‍थ्‍य कारणों से अपने पद से इस्‍तीफा देने का निर्णय लिया है. इसकी जानकारी जापानी मीडिया की ओर से दी गई है. आपको बता दें कि शिंजो आबे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे हैं और उन्‍हें कई बार हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है.

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने स्‍वास्‍थ्‍य कारणों से अपने पद से इस्‍तीफा देने का निर्णय लिया है. इसकी जानकारी जापानी मीडिया की ओर से दी गई है. आपको बता दें कि शिंजो आबे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे हैं और उन्‍हें कई बार हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है.

खबरों की मानें तो शिंजो आबे जल्‍द ही इस संबंध में औपचारिक रूप से ऐलान कर सकते हैं. शिंजो आबे को एक सप्‍ताह के अंदर दो बार हॉस्पिटल में भर्ती कराना पडा जिसने पूरे देश की चिंता बढा दी. श‍िंजो आबे के इस्‍तीफे की अटकलों के बीच इधर जापान का शेयर बाजार धराशायी होता नजर आ रहा है.

इस संबंध में जापान के सत्‍ताधारी दल ने कहा है कि आबे की तबीयत ठीक है लेकिन उनके लागातार हॉस्पिटल जाने से कई तरह की अफवाहें फैल रहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पिछली बार जब आबे हॉस्पिटल गए थे तब वह करीब 7 घंटे तक वहां रहे थे.

आबे का कार्यकाल सितबंर 2021 को समाप्त हो जाएगा.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें