22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल के लिए जल्द शुरू होगा ट्रेनों का परिचालन

जयनगर(मधुबनी) : भारत नेपाल मैत्री रेल परियोजना के तहत प्रथम चरण में बने भारत के जयनगर से नेपाल के कुर्था तक रेल परिचालन शुरू होने के संदर्भ में रेल आईजी हाजीपुर एस मयंक ने गुरुवार को जयनगर स्थित नेपाली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.

जयनगर(मधुबनी) : भारत नेपाल मैत्री रेल परियोजना के तहत प्रथम चरण में बने भारत के जयनगर से नेपाल के कुर्था तक रेल परिचालन शुरू होने के संदर्भ में रेल आईजी हाजीपुर एस मयंक ने गुरुवार को जयनगर स्थित नेपाली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.

आईआर एस हाजीपुर एस मयंक जयनगर पहुंच कर आरपीएफ थाना, रेल परिसर एवं जयनगर स्टेशन से सटे नेपाली रेलवे स्टेशन का जायजा लिया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए रेल आईजी एस मयंक ने कहा कि नेपाल के लिए रेल परिचालन की जल्द संभावना है.

रेल परिचालन शुरू होने से पहले सुरक्षा के बाबत सभी पहलुओं पर विचार करने के लिए वे जयनगर आये हैं. नेपाली रेल परिचालन को लेकर आरपीएफ पोस्ट, रेल सुरक्षा बलों की संख्या सहित अन्य आवश्यकताओं के बाबत विस्तृत जानकारी विभाग को भेजेंगे.

उन्होंने सुरक्षा को पहली प्राथमिकता बताया. रेल आई जी ने कोरोना काल में जवानों के कार्य की सराहना की. निरीक्षण के दौरान उनके साथ आरपीएफ कमांडेंट अंशुमन त्रिपाठी, इन्स्पेक्टर हाजीपुर वीएन कुमार, ब्रजेश कुमार, एसटीबी इन्स्पेक्टर मनोज कुमार, आरपीएफ प्रभारी जयनगर नागेन्द्र सिंह समेत अन्य आरपीएफ पदाधिकारी एवं जवान उपस्थित थे.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें