पटना: राज्य में पांच जिले की नौ सड़कों के लिए पथ निर्माण विभाग ने 55.24 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. इसके तहत पटना सिटी में गंगा नदी के किनारे कंगन घाट से पटना घाट तक एप्रोच रोड बनाने के लिए नौ करोड़ 58 लाख रुपये की मंजूरी दी गयी है. इसका टेंडर जल्द निकालने का निर्देश दिया गया है. जिन जिलों के सड़कों के लिए मंजूरी दी गयी है उनमें पटना के अलावा मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, वैशाली और दरभंगा शामिल हैं.
पथ निर्माण विभाग के अनुसार पूर्वी पटना में दमड़ियाही घाट से भद्र घाट तक बन रही सड़क के मध्य गुरु गोबिंद सिंह घाट (कंगन घाट) से पटना घाट के बीच लगभग एक किमी की लंबाई में संपर्क पथ के निर्माण के लिए 09.58 करोड़ की मंजूरी दी गयी है. इसके साथ ही पटना में कदमकुआं-बारीपथ से नाला रोड चौराहा वाया ठाकुरबाड़ी रोड के लिए 01.26 करोड़, पतुत से परेब वाया बराह-घोड़ाटाल-पांडेयचक-तरेगना पथ के लिए 14.02 करोड़, पटना के ही न्यू जलालपुर सिटी से आरपीएस इंजीनियरिंग कॉलेज पथ तक के लिए 05.94 करोड़ की विभाग ने प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. यह जानकारी पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने दी.
Also Read: बिहार में रोजगार के लिए इन 13 जिलों में खुलेंगे मॉडल कैरियर सेंटर, केंद्र को भेजा गया प्रस्ताव…
इसके अलावा मुजफ्फरपुर जिले में बलिया से रामचंद्रा वाया कुढ़नी स्टेशन पथ के लिए 03.32 करोड़, पूर्णिया जिले में जनता चौक से पिंक सिटी पथ वाया सरना चौक के लिए 03.93 करोड़ और इसी जिले में एनएच-107 के बनमनखी हृदयनगर चौक से खजूरी स्टेट हाइवे रानीगंज पथ वाया रसाढ़, सतबर, परयारी पथ के लिए 10.72 करोड़, वैशाली जिले से हाजीपुर के जौहरी बाजार से डीएम आवास पथ के लिए 01.30 करोड़ और दरभंगा जिले में स्टेट हाइवे-50 के एकमी घाट से किला घाट एलएन मिश्र पीडब्ल्यूडी पथ के लिए 05.14 करोड़ रुपये की विभाग ने स्वीकृति दी है.
पथ निर्माण विभाग के मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि सभी योजनाओं का काम गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया है. पटना सिटी में गंगा नदी के किनारे कंगनघाट से पटना घाट तक एप्रोच रोड बनाने का टेंडर जल्द निकालने का निर्देश दिया गया है.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya