साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. इसके तहत कई ट्रेडों में 432 सीटों पर भर्ती होगी. 10वीं क्लास पास करने के साथ निर्धारित योग्यता रखने वाले युवक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन सब्मिट करना है. ऑनलाइन आवेदन 1 अगस्त से शुरू है. जबकि, 30 अगस्त को आवेदन करने की अंतिम तारीख है.
पद : अप्रेंटिस
रिक्तियां : 432
ट्रेड : कोपा, स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी), स्टेनोग्राफर (हिंदी), फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, इलेक्ट्रॉनिक/मैकेनिक, आरएसी मैकेनिक, वेल्डर, प्लंबर, मेसन, पेंटर, कारपेंटर, मशीनिस्ट, टर्नर, शीट मेटल वर्कर
Also Read: फाइनल ईयर की परीक्षा को सितंबर में कराने के मामले में सुप्रीम कोर्ट कल सुनाएगा फैसला
शैक्षणिक योग्यता : 10वीं या इससे समकक्ष परीक्षा पास. संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स आवश्यक.
आयु सीमा : न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष (01 जुलाई 2020 के आधार पर). आयु सीमा में छूट के लिए नोटिफिकेशन देखें.
Also Read: यूपीपीसीएस मुख्य परीक्षा 2019 का शेड्यूल जारी, यहां देखिए किस तारीख को होगी किस विषय की परीक्षा
ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख एक अगस्त से शुरू हो चुकी है. जबकि, 30 अगस्त को आवेदन करने की अंतिम तारीख है.
अप्रेंटिस के निर्धारित ट्रेडों में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे की वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाएं. वेबसाइट पर बताए गए निर्देशों का पालन करें और ऑनलाइन आवेदन भरें. उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा.
Posted : Abhishek.