11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में बेकाबू हुआ कोरोना, कैबिनेट सचिव ने 10 राज्यों के मुख्य सचिवों से की बात

: coronavirus, coronavirus Uncontrolled in India, Cabinet Secretary Rajiv Gauba, video conference, Chief Secretaries & Health Secretaries, 9 states & one UT देश में कोरेाना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस बीच कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने गुरुवार को 9 राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों के साथ एक वीडियो सम्मेलन आयोजित किया और इन राज्यों में COVID-19 प्रबंधन और रणनीति की समीक्षा और चर्चा की.

नयी दिल्ली : देश में कोरेाना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस बीच कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने गुरुवार को 9 राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों के साथ एक वीडियो सम्मेलन आयोजित किया और इन राज्यों में COVID-19 प्रबंधन और रणनीति की समीक्षा और चर्चा की.

गौबा ने मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों ने कहा कि कोरोना प्रबंधन पर पूरा ध्यान केंद्रीत करें और मृत्यु दर को 1% से कम करने की कोशिश करें. इसके अलावा यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि कम से कम 80% नये मामलों में नजदीकी संपर्कों का पता लगाया जाए और उनका 72 घंटे के अंदर टेस्ट किया जाए. गौबा ने जिन राज्यों के मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों के साथ बातचीत की है उनमें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पंजाब, आंध्रपदेश और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं.

देश में क्या है कोरोना की स्थिति

देश में कोविड-19 बीमारी से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 25 लाख से अधिक हो गयी है जबकि मृत्यु दर घटकर 1.83 प्रतिशत रह गयी है. इस बीच, देश में किए गए कोविड-19 परीक्षणों की कुल संख्या करीब 3.9 करोड़ तक पहुंच गयी. देश में एक दिन में कोविड-19 के 75,760 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 33,10,234 हो गयी.

पिछले 24 घंटों में 1,023 लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 60,472 हो गयी. इसके अलावा, 24 घंटों के अंतराल में देश भर में 9,24,998 कोरोना वायरस परीक्षण किए गए. इस तरह किये गए परीक्षणों की कुल संख्या 3,85,76,510 तक पहुंच गयी.

Also Read: कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल नहीं है आसान, जानिये कैसे चुने जाते हैं वालंटियर

मंत्रालय के अनुसार अधिक रोगियों के स्वस्थ होने और अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद भारत में ठीक हो चुके कोविड-19 मरीजों की संख्या 25 लाख से अधिक हो गयी. मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा केंद्र की अगुवाई वाली नीतियों के प्रभावी कार्यान्वयन के कारण 25,23,771 रोगी स्वस्थ हो गए. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 56,013 मरीज स्वस्थ हुए हैं. देश में कोविड-19 रोगियों के स्वस्थ होने की दर 76.24 प्रतिशत है.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें