coronavirus india news updates : देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के रिकॉर्ड 75,000 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं जिससे देश में गुरुवार को कुल संक्रमितों की संख्या 33 लाख के पार चली गई. वहीं अब तक इस खतरनाक वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 25 लाख पार कर चुकी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 75,760 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 33,10,234 हो गई. इसी अवधि में इस खतरनाक वायरस की वजह से 1,023 लोगों की जान गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 60,472 हो गई. देश में अब तक 25,23,771 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और स्वस्थ होने की दर 76.24 फीसदी दर्ज की गई. वहीं कोविड-19 रोगियों की मृत्यु दर भी घटकर 1.83 फीसदी हो गई.
आंकड़ें के अनुसार देश में अब 7,25,991 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कि अब तक के कुल मामलों का 21.93 फीसदी है. भारत में सात अगस्त को संक्रमित लोगों की संख्या 20 लाख के पार हुई थी और 23 अगस्त को यह 30 लाख के पार हो गई.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 26 अगस्त तक 3,85,76,510 नमूनों की जांच हुई है जिनमें से 9,24,998 नमूनों की जांच बुधवार को हुई. पिछले 24 घंटे में कुल 1,023 लोगों की मौत हुई है. इनमें से महाराष्ट्र में 295, कर्नाटक में 133, तमिलनाडु में 118, उत्तर प्रदेश में 90, आंध्र प्रदेश में 81, पश्चिम बंगाल में 55, पंजाब में 41, जम्मू-कश्मीर में 19, मध्य प्रदेश, दिल्ली और गुजरात में 17-17, झारखंड में 15, असम में 14, ओडिशा और केरल में 13-13, राजस्थान में 12, बिहार और हरियाणा में 11-11 लोगों की मौत हुई. वहीं छत्तीसगढ़ में 10, गोवा, पुडुचेरी और तेलंगाना में आठ-आठ, उत्तराखंड में छह, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में चार, त्रिपुरा और हिमाचल प्रदेश में दो-दो जबकि चंडीगढ़, लद्दाख और मणिपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.
अब तक कुल 60,472 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से सबसे ज्यादा 23,089 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. वहीं तमिलनाडु में 6,839, कर्नाटक में 5,091, दिल्ली में 4,347, आंध्र प्रदेश में 3,541 उत्तर प्रदेश में 3,149, पश्चिम बंगाल में 2,964, गुजरात में 2,945 और मध्य प्रदेश में 1,282 लोगों की मौत हुई. अब तक पंजाब में 1,219 लोगों की मौत हुई. इसके बाद राजस्थान में 992, तेलंगाना में 788, जम्मू-कश्मीर में 657, हरियाणा में 634, बिहार में 530, ओडिशा में 441, झारखंड में 362, असम में 274, केरल में 257 और उत्तराखंड में 219 लोगों की मौत हुई.
छत्तीसगढ़ में 231, पुडुचेरी में 180, गोवा में 165, त्रिपुरा में 85, चंडीगढ़ और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 41-41, हिमाचल प्रदेश में 32, लद्दाख और मणिपुर में 25-25, नगालैंड में नौ, मेघालय में आठ, अरुणाचल प्रदेश में पांच, सिक्किम में तीन और दादरा और नगर हवेली तथा दमन-दीव में दो-दो लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मृतकों में से 70 फीसदी किसी अन्य बीमारी से भी ग्रसित थे. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, हमारे आंकड़ों का मिलान भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद से किया जा रहा है और राज्यवार आंकड़े आगे मिलान और पुष्टि का विषय हैं.
Posted By : Amitabh Kumar