2020 Honda Jazz Launched In India, Price, Specs: होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने अपनी हैचबैक कार जैज का नया उन्नत संस्करण पेश किया है. दिल्ली के शोरूम में इसकी कीमत एक्स-शो रूम कीमत साढ़े सात लाख रुपये से शुरू होगी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि जैज का यह संस्करण नये डिजाइन के साथ पेश किया गया है.
कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी गाकू नाकानिशि ने कहा कि होंडा जैज को स्टाइलिश बनाने के साथ-साथ इसे स्पोर्ट लुक भी दिया गया है. इस श्रेणी में कंपनी कार की छत खोलने का फीचर भी दे रही है. यह इसे समकक्ष श्रेणी की कारों में बिल्कुल अलग स्थान देती है.
लॉकडाउन के बाद कामकाज शुरू होने के बाद पिछले दो महीनों में कंपनी ने बाजार में यह चौथी कार पेश की है. नयी जैज को बीएस-6 मानक के अनुरूप बनाया गया है. इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है.
Also Read: Santro से लेकर Elantra तक, Hyundai की इन कारों पर मिल रहे 60000 रुपये तक के बेनिफिट्स
साथ ही मैनुअल और स्वचालित गियर दोनों के विकल्प भी उपलब्ध कराये गए हैं. कंपनी ने इसके तीन मॉडल ‘वी’, ‘वीएक्स’ और ‘जेडएक्स’ पेश किये हैं. इनकी शोरूम कीमत क्रमश: 7.5 लाख रुपये, 8.10 लाख रुपये और 8.74 लाख रुपये है.
सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो सुरक्षा के माध्यम से जैज में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, मल्टी-व्यू रियर व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, इफेक्ट मिटिगेशन फ्रंट हेड रेस्ट, इंजन इमोबिलाइजर और पैदल यात्री चोट मिटिगेशन तकनीक का भी प्रयोग किया गया है.
माइलेज पर नजर डालें, तो इसे लेकर कंपनी का दावा है कि Honda Jazz का मैनुअल वर्जन 16.6kmpl और इसका CVT वर्जन 17.1kmpl का माइलेज देने में सक्षम है. मार्केट में होंडा की इस प्रीमियम कार का मुकाबला मारुति बलेनो और हुंडई एलीट i20 से होगा.
Also Read: Kia Sonet Pre-Booking: किया सोनेट की बुकिंग शुरू, इसकी खूबियां कर देंगी दूसरों की छुट्टी