19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ई- सिम फिशिंग रैकेट मामले में नसीम की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस ने जामताड़ा से इकबाल को किया गिरफ्तार, खुलेंगे कई राज

Jharkhand news, Jamtara news : ई-सिम फिशिंग मामले में जामताड़ा पहुंची दिल्ली पुलिस ने जामताड़ा नगर थाना पुलिस के सहयोग से साइबर क्राइम आरोपी इकबाल रसीद को चैंगायडीह गांव से गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुलिस ने चैंगायडीह गांव से नसीम अंसारी को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने नसीम को ट्रांजिट रिमांड पर जामताड़ा पहुंची. साइबर आरोपी नसीम के निशानदेही पर ही दिल्ली पुलिस और जामताड़ा सदर थाना की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर चेंगायडीह गांव से साइबर क्राइम आरोपी इकबाल रसीद को गिरफ्तार किया.

Jharkhand news, Jamtara news : जामताड़ा : ई-सिम फिशिंग मामले में जामताड़ा पहुंची दिल्ली पुलिस ने जामताड़ा नगर थाना पुलिस के सहयोग से साइबर क्राइम आरोपी इकबाल रसीद को चैंगायडीह गांव से गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुलिस ने चैंगायडीह गांव से नसीम अंसारी को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने नसीम को ट्रांजिट रिमांड पर जामताड़ा पहुंची. साइबर आरोपी नसीम के निशानदेही पर ही दिल्ली पुलिस और जामताड़ा सदर थाना की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर चेंगायडीह गांव से साइबर क्राइम आरोपी इकबाल रसीद को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार साइबर क्राइम आरोपी नसीम अंसारी के पास से पुलिस ने 14 एटीएम कार्ड और इकबाल रसीद के पास से 7 बैंक पासबुक बरामद किया है. बताया गया कि साइबर आरोपी नसीम ने गुरुग्राम में अपना धंधा चलाने के लिए एक महिला से शादी कर लिया है, जबकि नसीम पहले से ही शादी-शुदा है. पहली पत्नी और मां के नाम से नसीम ने एक भी पास बुक नहीं बनाया है, जबकि दूसरी महिला का उपयोग साइबर क्राइम के लिए किया है. बताया गया कि जिस दूसरी महिला से उसने शादी की है वो काफी गरीब है. नसीम ने पैसे का लालच देकर उससे शादी कर ली है. नसीम अपनी दूसरी पत्नी का उपयोग साइबर क्राइम के माध्यम से आये रुपयों की एटीएम से निकासी के लिए करता है.

Also Read: जामताड़ा एक बार फिर सुर्खियों में, ई-सिम फिशिंग रैकेट ने झारखंड समेत पांच राज्यों में की ऑनलाइन धोखाधड़ी, चार साइबर अपराधी हरियाणा से गिरफ्तार
नसीम ही इकबाल को देता था एटीएम

गिरफ्तार साइबर आरोपी नसीम अपनी दूसरी पत्नी या क्राइम पार्टनर के माध्यम से हरियाणा एवं दिल्ली समेत उसके आसपास के इलाकों से 5 हजार रूपये प्रतिमाह के हिसाब से एटीएम कार्ड उपलब्ध कराती थी. नसीम हरियाणा के गुरुग्राम में रहकर साइबर अपराध को अंजाम देता था. इकबाल के पास से 7 बैंक अकाउंट मिला है. गिरफ्तार साइबर आरोपी इकबाल के पास से जो बैंक अकाउंट दिल्ली पुलिस ने बरामद किया है. वह सभी हरियाणा के गुरुग्राम के आसपास के बैंकों का है. नसीम ने सभी पासबुक अपनी दूसरी पत्नी के माध्यम से ही खोलवाया गया है. इकबाल लोकल हैंडलर के रूप में काम करता था.

इकबाल से खुलेंगे कई राज

गिरफ्तार इकबाल रसीद को जब जामताड़ा साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उस समय चैंगायडीह से कई लोग साइबर थाना आकर पुलिस से उलझ गये थे. हालांकि, संबंधित थाना पुलिस ने सरकारी कार्यों में बाधा डालने को लेकर मामला भी दर्ज कर उसे जेल भेजा था. पुलिस अब गिरफ्तार आरोपी से दिल्ली में कई राज उगलवा सकती है. गिरफ्तार साइबर आराेपियों का कनेक्शन सफेदपोश से है या नहीं, इसके लेकर भी दिल्ली पुलिस ने जांच के संकेत दिये हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें