रांची : पूरी दुनिया की रफ्तार रोक देने वाले कोरोना वायरस के संक्रमण ने झारखंड में मंत्रालय के अधिकतर कामकाज को ठप कर दिया है. मुख्यमंत्री समेत लगभग सभी मंत्री कोरोेंटिन में जा चुके हैं. सिर्फ वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव मंत्रालय जाते हैं और अपने विभाग के कामकाज निबटाते हैं.
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) के कोविड19 वार्ड में अपना इलाज करवा रहे हैं. कोरोना के संक्रमण की पुष्टि के पहले बन्ना गुप्ता ने कैबिनेट की बैठक में भाग लिया था.
कैबिनेट की उस मीटिंग में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को छोड़कर सभी मंत्री शामिल हुए थे. इसलिए एहतियातन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत सभी मंत्री होम कोरेंटिन में चले गये. इसके बाद से कोई भी मंत्री मंत्रालय स्थित अपने कार्यालय नहीं जा रहा है.
इस बीच, कई मंत्रियों ने अपनी कोरोना जांच करवायी. ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की कोरोना रिपोर्ट आ गयी है. उनकी रिपोर्ट निगेटिव है. यानी ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम कोरोना से संक्रमित नहीं हैं. एहतियातन होम कोरेंटिन में रह रहे थे. हो सकता है कि अब वह अपना कामकाज शुरू करें.
राज्य के मानव संसाधन विकास एवं मद्य निषेध मंत्री जगरनाथ महतो भी बुधवार (26 अगस्त, 2020) को होम कोरेंटिन से बाहर निकले. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के एक गांव का दौरा किया, जहां जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया था. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि शिक्षा मंत्री भी अपने कामकाज पर लौट सकते हैं.
उधर, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी के सबसे बड़े नेता एवं विधायक सुदेश महतो की कोरोना रिपोर्ट आ गयी है. उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है. सुदेश महतो ने ट्वीट करके खुद के कोरोना निगेटिव होने की जानकारी दी है. उन्होंने कोरोना वरियर्स के प्रति आभार व्यक्त किया है.
ईश्वर की कृपा और आप सभी शुभचिंतकों की दुआओं से आज मेरी कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. कोरोना संक्रमण की लड़ाई में लगे हुए सभी कोरोना वॉरियर्स को कोटि कोटि नमन.
— Sudesh Mahto (@SudeshMahtoAJSU) August 26, 2020
उल्लेखनीय है कि झारखंड में मंगलवार (25 अगस्त, 2020) की देर रात तक 347 लोगों की मौत हो चुकी है. 10,077 लोग इस वैश्विक महामारी की चपेट में हैं और राज्य के अलग-अलग जिलों में कोविड19 अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं.
कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 32,174 हो चुकी है, जिसमें 21,750 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक 6,00,322 लोगों की कोरोना जांच हुई है, जिसमें 5,68,148 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. 25 अगस्त की देर रात तक 1,056 लोग संक्रमित पाये गये, जबकि 725 लोग स्वस्थ हुए. 12 लोगों की मौत भी हुई.
Posted By : Mithilesh Jha