29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘रसोड़े में कौन था…’, कोकिलाबेन रैप पर अब आया गोपी बहू का रिएक्‍शन

kokilaben rap video gopi bahu aka gia manek reacts on saath nibhana saathiya viral video bud: सोशल मीडिया पर इनदिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग लगातार मीम्‍स शेयर कर पूछ रहे हैं रसोड़े में कौन था?. सीरीयल 'साथ निभाना साथिया' की सास कोकिलाबेन मोदी और उनकी बहुएं राशि और गोपी के बीच फिल्माया गया ये सीन खूब चर्चा में है.

Rasode Me Kon Tha: सोशल मीडिया पर इनदिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग लगातार मीम्‍स शेयर कर पूछ रहे हैं रसोड़े में कौन था?. सीरीयल ‘साथ निभाना साथिया’ की सास कोकिलाबेन मोदी और उनकी बहुएं राशि और गोपी के बीच फिल्माया गया ये सीन खूब चर्चा में है. म्‍यूजिशियन यशराज मुखाटे (Yashraj Mukhate) ने इस वीडियो में म्‍यूजिक डालकर इसे रैप बनाया है. अब गोपी बहू यानी जिया मानेक (Gia Manek) का रिएक्‍शन सामने आया है.

उन्‍होंने स्‍पॉटब्‍वॉय से बातचीत में कहा,’ जब मैंने पहली बार इस वीडियो को देखा मैं हैरान थी. मैंने सोचा कि ऐसे सीन के साथ कुछ ऐसा भी हो सकता है. और इतना भी वायरल हो सकता है. मैं बेहद आभारी महसूस करती हूं कि मुझे इस तरह के लोकप्रिय शो का हिस्सा बनने का मौका मिला और एक चर्चित किरदार निभाने को मिला.’

जिया मानेक ने वायरल वीडियो पर कहा,’ 9-10 साल बाद भी, शो के सीन वायरल हो रहे हैं और यह मेरे लिए एक बड़ी प्रशंसा है. मैं इस वीडियो का भरपूर आनंद ले रही हूं.’ इससे पहले इस रैप वीडियो पर कोकिलाबेन यानी रुपल पटेल की प्रतिक्रिया सामने आई थी. उन्‍होंने कहा था, “मैं हैरान थी.

रुपल पटेल ने कहा था,’ मैं कभी सोच भी नहीं सकता था कि मेरे डायलॉग रैप गीत में बदल सकते हैं. मुझे कल से लोगों की मैसेज मिल रहे हैं. मेरे प्रशंसकों, मित्रों और परिवार के लोग मुझे फोन कर रहे हैं और बधाई दे रहे हैं. यहां तक कि स्मृति ईरानी ने भी अपने सोशल मीडिया पर संगीत वीडियो साझा किया. मैं और क्या कह सकती हूं? मैं विनम्र और सम्मानित हूं. मुझे यह अवसर देने के लिए मैं स्टार प्लस का भी आभारी हूं.

क्‍या है इस वीडियो में

इस वीडियो में ‘साथ निभाना साथिया’ के एक सीन में कोकिलाबेन नाम का किरदार गोपी बहू और राशि को डांट रही हैं. वह कुकर में बिना चने डाले उसे गैस पर चढ़ाये जाने को लेकर दोनों बहुओं को डांट रही है. कोकिलाबेन के इस वीडियो को यशराज मुखाटे ने रैप के साथ मजेदार बना दिया है. उन्‍होंने इस बातचीत के बैकग्राउंड में पेपी ट्यून एड कर दिया है. साथ ही कुछ हिपहॉप नोट्स भी एड कर दिये हैं.

Also Read: Prabhat Khabar Sunday Special: कौन हैं इंटरनेट सेंसेशन यशराज मुखाटे? ‘कोकिलाबेन रैप’ बनाकर रातोंरात हुए फेमस, VIDEO

कौन है यशराज

बता दें कि यशराज मुखाटे एक म्यूज़िक प्रोड्यूसर हैं. वह लगातार ऐसे मजेदार वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. उनके इस्टाग्राम ऐसे कई ऐसे वीडियो आपको देखने को मिल जायेंगे. वह बॉलीवुड के कई गानों को रिक्रियेट कर चुके हैं. इससे पहले उनका विक्‍की कौशन की फिल्‍म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ के गाने ‘हाउज़ द जोश’ का रिएक्रिएशन भी वायरल हो चुका है.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें