रांची : रांची जिले में उग्रवादी हिंसा में मारे गये दो लोगों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिलेगी. समाहरणालय में मंगलवार को हुई जिला स्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक में यह प्रस्ताव स्वीकृत हुआ. डीसी छवि रंजन ने दोनों मामले की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव गृह विभाग को भेजने का निर्देश दिया.
वहीं, चौकीदार से संबंधित एक मामला भी स्वीकृत किया गया. बैठक में सामान्य, चौकीदार और उग्रवादी हिंसा में मारे गये लोगों के आश्रितों के अभ्यावेदन की समीक्षा की गयी. बैठक के दौरान कुल 27 मामलों की समीक्षा हुई, जिसमें 11 मामलों को स्वीकृति दी गयी. 15 मामलों में आवश्यक दस्तावेज के साथ प्रस्ताव अगली बैठक में रखने का निर्देश दिया गया. बैठक में एडीएम नक्सल राजेश बरवार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.