10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को रांची के मेदांता से गुरूग्राम स्थित में मेदांता में किया गया शिफ्ट, सांस लेने में हो रही थी परेशानी , पढ़ें झारखंड की टॉप-5 खबरें

कोरोना संक्रमण की चपेट में आये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को रांची के मेदांता से गुरुग्राम स्थित मेदांता के मुख्य केंद्र में शिफ्ट कर दिया गया है. श्री सोरेन को मंगलवार को सड़क मार्ग द्वारा एंबुलेंस से बोकारो भेजा गया है. उन्हें बोकारो स्टेशन तक छोड़ने के लिए मुख्यमंत्री भी सड़क मार्ग से बोकारो तक गये. तो वहीं कोरोना के इलाज के लिए निजी अस्पताल अब मनमाना पैसा नहीं वसूल पायेंगे. स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज की दर तय करने का प्रस्ताव तैयार किया है. इसके तहत निजी अस्पताल एक दिन में अधिकतम 18 हजार रुपये तक ही चार्ज कर पायेंगे. इधर देवघर और वासुकिनाथ में बाबा मंदिर खोलने पर राज्य सरकार बुधवार को निर्णय ले सकती है. मामले में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने बुधवार को बैठक बुलायी है. बैठक में दोनों मंदिरों को जल्द खोलने और दर्शन की व्यवस्था करने पर मंथन किया जायेगा. तो वहीं भाजपा ने कहा है कि राज्य सरकार निजी अस्पतालों में इलाज की दर निर्धारित करे़ निजी अस्पताल प्रबंधन द्वारा इलाज में लूट मची है़ सरकार ने फैसला नहीं लिया, तो भाजपा आंदोलन के लिए मजबूर होगी़ भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि पूरे प्रदेश से प्रतिदिन सैकड़ों शिकायतें आ रही है़ं कुछ निजी अस्पताल प्रबंधन इस महामारी में भी मरीजों को लूट रहे है़ं दूसरी तरफ कोरोना काल में सबसे ज्यादा दिक्कत प्रवासी मजदूरों को हो रही है. लॉकडाउन के दौरान कई कंपनियों व फैक्ट्रियों के बंद होने के कारण दूसरे राज्यों से मजदूरों को झारखंड आने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. कई मजदूर सैकड़ों किलोमीटर पैदल चल कर अपने घर पहुंचे, तो कई लोग मुंबई, बेंगलुरु, सूरत, अहमदाबाद व हैदराबाद जैसे शहरों से स्पेशल ट्रेन से आये. आज टॉप 5 झारखंड में हम इन्ही खबरों पर चर्चा करेंगे...

कोरोना संक्रमण की चपेट में आये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को रांची के मेदांता से गुरुग्राम स्थित मेदांता के मुख्य केंद्र में शिफ्ट कर दिया गया है. श्री सोरेन को मंगलवार को सड़क मार्ग द्वारा एंबुलेंस से बोकारो भेजा गया है. उन्हें बोकारो स्टेशन तक छोड़ने के लिए मुख्यमंत्री भी सड़क मार्ग से बोकारो तक गये. तो वहीं कोरोना के इलाज के लिए निजी अस्पताल अब मनमाना पैसा नहीं वसूल पायेंगे. स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज की दर तय करने का प्रस्ताव तैयार किया है. इसके तहत निजी अस्पताल एक दिन में अधिकतम 18 हजार रुपये तक ही चार्ज कर पायेंगे. इधर देवघर और वासुकिनाथ में बाबा मंदिर खोलने पर राज्य सरकार बुधवार को निर्णय ले सकती है. मामले में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने बुधवार को बैठक बुलायी है. बैठक में दोनों मंदिरों को जल्द खोलने और दर्शन की व्यवस्था करने पर मंथन किया जायेगा. तो वहीं भाजपा ने कहा है कि राज्य सरकार निजी अस्पतालों में इलाज की दर निर्धारित करे़ निजी अस्पताल प्रबंधन द्वारा इलाज में लूट मची है़ सरकार ने फैसला नहीं लिया, तो भाजपा आंदोलन के लिए मजबूर होगी़ भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि पूरे प्रदेश से प्रतिदिन सैकड़ों शिकायतें आ रही है़ं कुछ निजी अस्पताल प्रबंधन इस महामारी में भी मरीजों को लूट रहे है़ं दूसरी तरफ कोरोना काल में सबसे ज्यादा दिक्कत प्रवासी मजदूरों को हो रही है. लॉकडाउन के दौरान कई कंपनियों व फैक्ट्रियों के बंद होने के कारण दूसरे राज्यों से मजदूरों को झारखंड आने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. कई मजदूर सैकड़ों किलोमीटर पैदल चल कर अपने घर पहुंचे, तो कई लोग मुंबई, बेंगलुरु, सूरत, अहमदाबाद व हैदराबाद जैसे शहरों से स्पेशल ट्रेन से आये. आज टॉप 5 झारखंड में हम इन्ही खबरों पर चर्चा करेंगे…

शिबू सोरेन गुरुग्राम मेदांता शिफ्ट

कोरोना संक्रमण की चपेट में आये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को रांची के मेदांता से गुरुग्राम स्थित मेदांता के मुख्य केंद्र में शिफ्ट कर दिया गया है. श्री सोरेन को मंगलवार को सड़क मार्ग द्वारा एंबुलेंस से बोकारो भेजा गया है. उन्हें बोकारो स्टेशन तक छोड़ने के लिए मुख्यमंत्री भी सड़क मार्ग से बोकारो तक गये.

Also Read: Coronavirus : शिबू सोरेन गुरुग्राम मेदांता शिफ्ट, जेएमएम सुप्रीमो को सांस लेने में हो रही थी तकलीफ
निजी अस्पताल एक दिन में 18 हजार रुपये से अिधक नहीं ले सकेंगे

कोरोना के इलाज के लिए निजी अस्पताल अब मनमाना पैसा नहीं वसूल पायेंगे. स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज की दर तय करने का प्रस्ताव तैयार किया है. इसके तहत निजी अस्पताल एक दिन में अधिकतम 18 हजार रुपये तक ही चार्ज कर पायेंगे.

Also Read: coronavirus : निजी अस्पताल एक दिन में 18 हजार रुपये से अधिक नहीं ले सकेंगे
बाबा मंदिर स्क्रीनिंग कमेटी मंदिर खोलने पर अब ले सकती है फैसला

देवघर और वासुकिनाथ में बाबा मंदिर खोलने पर राज्य सरकार बुधवार को निर्णय ले सकती है. मामले में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने बुधवार को बैठक बुलायी है. बैठक में दोनों मंदिरों को जल्द खोलने और दर्शन की व्यवस्था करने पर मंथन किया जायेगा.

Also Read: बाबा मंदिर : स्क्रीनिंग कमेटी मंदिर खोलने पर अब ले सकती है फैसला
भाजपा ने कहा- इलाज की दर निर्धारित करे सरकार, नहीं तो आंदोलन

भाजपा ने कहा है कि राज्य सरकार निजी अस्पतालों में इलाज की दर निर्धारित करे़ निजी अस्पताल प्रबंधन द्वारा इलाज में लूट मची है़ सरकार ने फैसला नहीं लिया, तो भाजपा आंदोलन के लिए मजबूर होगी़ भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि पूरे प्रदेश से प्रतिदिन सैकड़ों शिकायतें आ रही है़ं कुछ निजी अस्पताल प्रबंधन इस महामारी में भी मरीजों को लूट रहे है़ं

Also Read: निजी अस्पतालों की मनमानी, भाजपा ने कहा- इलाज की दर निर्धारित करे सरकार, नहीं तो आंदोलन
प्रवासी मजदूरों को प्लेन से वापस बुला रहीं कंपनियां

कोरोना काल में सबसे ज्यादा दिक्कत प्रवासी मजदूरों को हो रही है. लॉकडाउन के दौरान कई कंपनियों व फैक्ट्रियों के बंद होने के कारण दूसरे राज्यों से मजदूरों को झारखंड आने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. कई मजदूर सैकड़ों किलोमीटर पैदल चल कर अपने घर पहुंचे, तो कई लोग मुंबई, बेंगलुरु, सूरत, अहमदाबाद व हैदराबाद जैसे शहरों से स्पेशल ट्रेन से आये.

Also Read: कभी सड़क पर छोड़ दिया था, अब प्लेन से वापस बुला रहीं कंपनियां

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें