14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिलापट्ट से छेड़छाड़ मामला : अंबा प्रसाद ने कहा- मेरी मौजूदगी में नहीं की गयी शिलापट्ट से छेड़छाड़

पतरातू में पेयजल आपूर्ति योजना के भूमि पूजन व पुराने शिलापट्ट से छेड़छाड के मामले में बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने फिर अपना पक्ष रखा है़

रांची : पतरातू में पेयजल आपूर्ति योजना के भूमि पूजन व पुराने शिलापट्ट से छेड़छाड के मामले में बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने फिर अपना पक्ष रखा है़ हालांकि खबर के साथ अंबा प्रसाद का पक्ष भी प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था़

विधायक अंबा ने कहा है कि स्थानीय विधायक होने के कारण ग्रामीणों के द्वारा भूमि पूजन के लिए आमंत्रित किया गया़ ग्रामीणों के प्रति अपना दायित्व निभाया है़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास कराया था, लेकिन काम पूर्व में शुरू नहीं हुआ था़ ऐसे में भूमि पूजन की बात कहां से आ गयी़ विधायक ने कहा है कि एक जिम्मेवार नागरिक के रूप में मैं प्रधानमंत्री जी का सम्मान करती हू़ं प्रधानमंत्री जी के नाम के साथ किसी ने छेड़छाड़ नहीं किया है़ शिलापट्ट के साथ यदि छेड़छाड़ की कोशिश हुई है, तो मेरी उपस्थिति में नहीं हुई है़

मेरी उपस्थिति में भूमि पूजन हुआ़ विधायक अंबा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने शिलान्यास किया, काम उस समय प्रारंभ नहीं हुआ था. योजना में क्या तत्कालीन राज्य सरकार द्वारा आवंटन दिया गया़ चुनाव के पहले सिर्फ नाम के लिए प्रधानमंत्री के नाम से शिलान्यास करा लिया गया़ विधायक ने कहा कि इस मामले में विपक्षियों द्वारा मात्र राजनीतिक रोटियां सेंकी जा रही है़ सरकार का ही आदेश है कि शिलान्यास व उदघाटन के कार्यक्रम में सांसद व विधायक अनिवार्य रूप से शामिल होंगे़ अपने ही सरकार के समय के आदेश पर राजनीति कर अपना और अपनी पार्टी का मजाक बना रहे है़ं

बड़कागांव विधायक ओछी राजनीति कर रही हैं : भाजपा – भाजपा ने पतरातू में जलापूर्ति योजना में पूर्व सरकार के शिलापट्ट के साथ छेड़छाड़ के मामले में हमला बोला है़ भाजपा प्रवक्ता अविनेश कुमार ने कहा कि कांग्रेस विधायक ओछी और घटिया राजनीति कर रही है़ं जनता इसे बरदाश्त नहीं करेगी़ पतरातू प्रखंड के ग्राम पंचायत पालू के टोकिसुद रेलवे स्टेशन के निकट पेयजल व स्वच्छता विभाग की ओर से 25000 वर्ग मीटर क्षेत्र में 4.95 मिलियन लाख लीटर क्षमता वाली विशाल वॉटर फिल्टरेशन प्लांट का निर्माण किया जाना है़ इसका ऑनलाइन शिलान्यास 17 फरवरी 2019 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था़

तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास व पेयजल मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, स्थानीय सांसद जयंत सिन्हा, स्थानीय विधायक निर्मला देवी साक्षी बनी थी़ं शिलापट्ट पर इनलोगों का नाम था़ भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि भूमिपूजन के नाम पर वर्तमान कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद प्रसाद व उनके समर्थकों ने घटिया व ओछी राजनीति का परिचय दिया है़ शिलापट्ट से रघुवर दास, चंद्रप्रकाश चौधरी व जयंत सिन्हा का नाम पत्थर से रगड़ कर मिटा दिया़ कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद व उनके समर्थकों की इस घटिया हरकत की जितनी निंदा की जाये कम है़ हेमंत सरकार को इस घटना को लेकर अविलंब कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए़

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें