पटना : बिहार की राजधानी स्थित पीएमसीएच में मंगलवार को जमकर बवाल हुआ. आरोप है कि पीएमसीएच के निजी सुरक्षा गार्डों ने आरा जिले के बड़हरा विधानसभा से विधायक सरोज यादव के भतीजे की पिटायी कर दी. विधायक को लेकर अपशब्दों का प्रयोग किया. इसके बाद विधायक के भतीजे ने मोबाइल फोन निकला और कहा कि जो अभी बोले हैं-वह रिकार्डिंग में बोलिये. इसी बात को लेकर सिक्युरिटी गार्डों ने विधायक के भतीजे को पीटा.
दरअसल, विधायक की मां की तबीयत खराब है. वह पीएससीएच में भर्ती हैं और वेंटिलेंटर पर हैं. अडेंटेंट के रूप में दो लोग वहां मौजूद थे. डॉक्टरों के कहने पर विधायक का भतीजा बाहर बीपी की दवा लेने गया था. जब वह वापस आया तो उसे अंदर जाने से रोका गया. उसके पास गेट पास नहीं था. उसने कहा कि हम पास बनवा लेंगे, अभी जाने दीजिये दादी की तबीयत बहुत खराब है. लेकिन, सिक्युरिटी गार्ड नहीं माना और उससे उलझ गये.
भतीजे को पीटे जाने के बाद विधायक जब पीएमसीएच पहुंचे तो वह इस घटना के विरोध में धरने पर बैठ गये. उन्होंने कहा कि आर्मी से रिटायर होने के बाद भी सिक्युरिटी गार्ड आर्मी का ड्रेस कैसे पहनते हैं. मारने का अधिकार नहीं है, क्यों मारें? विधायक ने कहा कि सिक्युरिटी एजेंसी के खिलाफ गार्ड के ड्रेस को लेकर पीआइएल दाखिल करेंगे.
इसके बाद कंट्रोल रूम के चिकित्सक एवं स्टाफ आया और विधायक को समझा कर अंदर ले गया. वहां पर अधीक्षक से बात हुई. अधीक्षक ने विधायक से कहा कि दोनों गार्डों को हटा दिया गया है. सिक्युरटी एजेंसी को भी ब्लैक लिस्टेड करने के लिए लिखा जायेगा. विधायक एफआइआर कराने पर अड़े थे, लेकिन उन्हें समझा कर मामला शांत कराया गया.
पीएमसीएच प्रशासन ने तत्काल सीसीटीवी देखा, जिसमें गार्ड मारपीट कर रहा था. दो गार्ड थे और एक अन्य व्यक्ति था. फुटेज देखने के बाद दोनों गार्डों को हटा दिया गया है.
Upload By Samir Kumar