12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

55 सेकेंड में पूर्व विधायक के कर्मी से 26 लाख रुपये लूट ले गये अपराधी, CCTV में कैद हुई वारदात

मुजफ्फरपुर : बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में तीन मोटरसाइकिल सवार छह अज्ञात अपराधियों ने पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान के एक कर्मी से मंगलवार को 26 लाख रुपये लूट लिये.

मुजफ्फरपुर : अहियापुर में पूर्व राजद विधायक मुसाफिर पासवान के कर्मी मुकेश कुमार से बदमाशों ने मंगलवार को 26. 45 लाख रुपये लूट लिये. राघोपुर सहबाजपुर चौक के पास तीन बाइक सवार छह अपराधियों ने ओवरटेक करके वारदात को अंजाम दिया. बदमाश पिस्टल की नोक पर मुकेश की बाइक की डिक्की तोड़कर उसमें रखे रुपये से भरा दो बैग लूटकर भाग निकले. विरोध करने पर एक अपराधी ने उसके ऊपर फायरिंग भी की लेकिन, मिस फायर होने से वह बच गया.

लूट की सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह, नगर डीएसपी रामनरेश पासवान मौके पर पहुंच. अपराधियों का सुराग जुटाने के लिए घटनास्थल के आसपास दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा. फुटेज में अपराधियों की पूरी करतूत कैद है. मौके से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. फुटेज में दिखे बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.

घटना के संबंध में पूर्व विधायक के स्टाफ मुकेश कुमार ने बताया कि सुबह 8:20 में मुसाफिर पासवान के घर से मोतिहारी के मधुबन और बेतिया रैक प्वाइंट पर लेबर को पेमेंट करने के लिए 26.45 लाख रुपया लेकर निकला था. पैसे दो बैग में रखे थे. एक में बेतिया के लिए 12 लाख व दूसरे बैग में मोतिहारी के लिए 14.45 लाख रुपये थे.

दोनों बैग को उसने बाइक की डिक्की में रखा था. पैसा लेकर वह सहबाजपुर स्थित अपने घर खाना खाने जा रहा था. राघोपुर सहबाजपुर चौक पहुंचने पर तीन बाइक सवार छह अपराधियों ने ओवरटेक करके उसको घेर लिया. एक बदमाश ने उसको बाइक से धक्का मारकर गिरा दिया. दूसरे ने पिस्टल दिखाया तो उसने बाइक की हैंडिल छोड़ दी.

दो अपराधी उसकी बाइक के साथ उसे ले जाना चाह रहे थे, लेकिन बाइक स्टार्ट नहीं हुई. इसके बाद अपराधियों बाइक की डिक्की तोड़ उसमें रखे पैसे से भरा दोनों बैग लेकर भाग गये. दो बाइक पर चार अपराधी सीतामढ़ी रोड और एक बाइक दो बदमाश बखरी की ओर भागे. पुलिस मुकेश को पूछताछ के लिए थाने ले गयी है.

55 सेकेंड में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

घटनास्थल के सामने की दुकान में लगे सीसीटीवी में लूट की सारी वारदात कैद हो गयी है. अपराधियों ने 55 सेकेंड के अंदर पूरे वारदात को अंजाम दिया. फुटेज में 9:04 मिनट 55 सेकेंड पर अपराधी मुकेश को बाइक से धक्का देकर नीचे गिराया. इसके बाद एक बदमाश पिस्टल ताना, तो दूसरे ने ईंट से मारने की कोशिश की. मुकेश बाइक से दूर भागा. इस बीच दो बदमाश उसकी बाइक लेकर भगना चाहा, स्टार्ट नहीं होने पर बाइक की डिक्की तोड़ पैसा लेकर सभी 9: 05 मिनट 50 सेकेंड तक मौके से फरार हो गये.

घटना के संबंध में सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि 26 लाख के आसपास लूट की घटना हुई है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी है. जल्द ही कांड का खुलासा कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें