26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम योगी ने दिए कोविड चिकित्सालयों में बेड की संख्या में वृद्धि करने के निर्देश

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 का चिकित्सा जांच कार्य पूरी क्षमता से संचालित करने के मंगलवार को निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कोविड चिकित्सालयों में बेड की संख्या में वृद्धि करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोविड अस्पतालों की चिकित्सा सुविधाओं को गुणवत्तापरक बनाकर रखा जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन 85 हजार से अधिक रैपिड एन्टीजन टेस्ट तथा 45 हजार से अधिक आरटीपीसीआर जांच अवश्य की जाएं. इसके अतिरिक्त, ट्रूनैट मशीन के माध्यम से भी अधिक से अधिक जांच की जाएं.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 का चिकित्सा जांच कार्य पूरी क्षमता से संचालित करने के मंगलवार को निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कोविड चिकित्सालयों में बेड की संख्या में वृद्धि करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोविड अस्पतालों की चिकित्सा सुविधाओं को गुणवत्तापरक बनाकर रखा जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन 85 हजार से अधिक रैपिड एन्टीजन टेस्ट तथा 45 हजार से अधिक आरटीपीसीआर जांच अवश्य की जाएं. इसके अतिरिक्त, ट्रूनैट मशीन के माध्यम से भी अधिक से अधिक जांच की जाएं.

मुख्यमंत्री यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने जनपद कानपुर नगर, लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी तथा बलिया में विशेष सतर्कता बरतने तथा अधिक से अधिक जांच करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस संबंध में कारगर रणनीति तैयार करते हुए उसका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए.

सीएम योगी ने कहा कि कोविड-19 के नियंत्रण व उपचार संबंधी विभिन्न गतिविधियों को सुचारु ढंग से संचालित करने में एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्रों की महत्वपूर्ण भूमिका है. बेहतर निगरानी से ही मृत्यदर को नियंत्रित किया जा सकता है इसलिए सभी जनपदों में केंद्रों के कार्यों की नियमित निगरानी की जाए.

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें