14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद विधायक राज सिन्हा को मिला हत्या की सुपारी की जानकारी वाला खत, जांच में जुटी पुलिस

धनबाद : धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा को एक महिला द्वारा पत्र भेज कर हत्या की सुपारी दिये जाने की जानकारी दी गयी है. इस संबंध में विधायक राज सिन्हा ने सरायढेला थाना में लिखित शिकायत की है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है और कई बिंदुओं पर जांच चल रही है.

धनबाद : धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा को एक महिला द्वारा पत्र भेज कर हत्या की सुपारी दिये जाने की जानकारी दी गयी है. इस संबंध में विधायक राज सिन्हा ने सरायढेला थाना में लिखित शिकायत की है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है और कई बिंदुओं पर जांच चल रही है.

सरायढेला थाना प्रभारी किशोर तिर्की ने बताया कि विधायक के इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है और इस मामले में जो भी लोग संलिप्त होंगे, उन पर कार्रवाई की जायेगी. पत्र भेजने वाली एक महिला है और उक्त पत्र हजारीबाग के डाक विभाग से भेजा गया है. अब ऐसे में पुलिस हजारीबाग के जिस डाक विभाग द्वारा पत्र भेजा गया है वहां से भी जानकारी जुटाने में लगी हुई है.

कुस्तौर भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष सतीश सिंह की हत्या 19 अगस्त को बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के विकास नगर में कर दी गयी थी. हत्या के बाद भाजपा विधायक को पत्र भेजकर हत्या की सुपारी की जानकारी दी गयी है. लोगों का मानना है कि सतीश सिंह भाजपा विधायक राज सिन्हा के सबसे खास थे और उन्हें राज सिन्हा का दाहिना हाथ माना जाता था. धनबाद के विधायक राज सिन्हा को जान से मारने की धमकी वाला पत्र सामने आने के बाद कोयलांचल में राजनीति गरमा गयी है. विधायक ने जहां सरयाढेला थाना को पत्र लिख कर मामले में कार्रवाई की मांग की है, वहीं विपक्ष ने विधायक पर राजनीतिक लाभ व बॉडीगार्ड बढ़वाने के लिए फर्जी पत्र लिखवाने का आरोप लगाया है.

धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि यह धनबाद पुलिस का काम है कि पत्र की सच्चाई का पता लगाये. उन्हें नहीं मालूम पत्र किसने और क्यों लिखा है. पत्र मिलते ही उन्होंने सरायढेला थाने में आवेदन दे दिया है. विपक्ष के आरोप पर कहा कि धनबाद की लाखों जनता उनकी सुरक्षा कर रही है.

पत्र का मजमून ये है. मैं आपको यह सूचित करना चाहती हूं कि आपको जान से मारने के लिए कुछ खतरनाक क्रिमिनल लोगों को सुपारी दिया गया है. इन क्रिमिनल लोगों के पास लेटेस्ट ऑटोमेटिक पिस्टल, रिवाल्वर और एके 47 राइफल है. आप पर जानलेवा हमला कभी भी हो सकता है. सर आपकी रेकी की जा रही है. ये क्रिमिनल लोग आपके घर के आस पास ही घूम रहे हैं. सर हमला घर पर भी हो सकता है और रोड पर भी हो सकता है. अत: आप सावधान रहें. इस पत्र में महिला द्वारा अपराधियों की गाड़ियों का नंबर व मोबाइल नंबर भी दिया गया है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें