IPL, IPL 2020, MS dhoni, chennai super kings: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी जल्द ही आईपीएल में खेलते नजर आएंगे. धौनी की मैदान पर वापसी को लेकर उनके फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं. इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने अपने कप्तान धौनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये फैंस के लिए शेयर की है. इस तस्वीर के साथ दिल जीतने वाला कमेंट भी किया है.
सीएसके ने धौनी की मुस्कुराती तस्वीर के साथ कैप्शन दिया है- इस मुस्कान को देखने का आप इंतजार नहीं कर सकते. धड़ल्ले से इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर और लाइक किया जा रहा है. धौनी ने इस फोटो में कंधे पर किट बैग उठाया हुआ है और चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में दिख रहे हैं.
The smile we can't wait to see! #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/7VPT9LTz15
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) August 24, 2020
बता दें कि 39 साल के महेंद्र सिंह धौनी उर्फ माही ने 15 अगस्त की शाम अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उन्होंने अपना आखिरी प्रतिस्पर्धी मुकाबला 2019 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में खेला था. धौनी आईपीएल के 13वें एडिशन में सीएसके की कप्तानी करेंगे. धौनी की कप्तानी में सीएसके ने न केवल तीन बार आईपीएल खिताब जीता है, बल्कि वह आईपीएल इतिहास की अकेली ऐसी टीम है जो हर बार प्लेऑफ में पहुंची है.
चेन्नई ने 2010, 2011 और 2018 में महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में आईपीएल ट्रॉफी जीती थी. 2019 के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस से हार मिली थी. धौनी ने आईपीएल के 190 मैच में 42.40 की शानदार औसत से 4432 रन बनाए हैं.
Also Read: ऐसा क्या हुआ कि भिड़ गये धौनी और रोहित शर्मा के फैंस, सहवाग को कहनी पड़ी ये बात
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) यानि आईपीएल के 13वां सीजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा. हालांकि आईपीएल के मैचों का शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया. आठों टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं और कोरेंटिन में हैं. खिलाड़ी अपने होटल के कमरों में ही एक्सरसाइज और अलग-अलग तरह से ट्रेनिंग कर खुद को फिट रखने की कोशिश में जुटे हैं.
Posted By: Utpal kant