मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में सोमवार को कोरोना संक्रमित दो अधेड़ की मौत हो गयी. एक मधुबनी व दूसरा शिवहर का रहने वाला था. मधुबनी निवासी अधेड़ मिठनपुरा में किराये के कमरा में रहता था व एक डॉक्टर का कर्मी बताया जाता है. उसके परिजन अस्पताल में शव को छोड़ चले गये. अधीक्षक डॉ सुनील कुमार शाही ने मौत की पुष्टि की है. वहीं जिला प्रशासन ने आंकड़ा जारी कर बताया कि सैंपल जांच में 84 लोग पॉजिटिव मिले हैं. अब संक्रमितों की संख्या 5317 हो गयी है. इनमें प्राइवेट अस्पताल में जांच में निकले संक्रमित भी है. वही स्वस्थ होने पर 183 लोगों को डिस्चार्ज किया गया.
इधर, सदर अस्पताल में इलाज कराने आये 55 वर्षीय एक अधेड़ की मौत पूर्जा कटाने के दौरान काउंटर पर ही हो गयी. मृत व्यक्ति की पहचान प्रेम बहादुर के रुप में हुई हैं. वह स्टेशन रोड स्थिति एक ढाबा में काम करता था. मौत के बाद अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार ने इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को ढाबा मालिक के हवाले कर दिया.
शव को ठेला पर लाद कर लोग ले गये.ढाबा के कर्मचारियों ने कहा कि उसे दो दिनों से बुखार लग रहा था. वह इसी के इलाज कराने सदर अस्पताल आया था. हालांकि अधेड़ व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पीड़ित था या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हुई हैं. अस्पताल प्रबंधक ने कहा कि सुबह 11 बजे के करीब पूर्जा कटाने वाले काउंटर पर अधेड़ लाइन में खड़ा था. इसी बीच वह नीचे गिर गया. अन्य मरीजों ने इसकी सूचना तुरंत इमरजेंसी में दी. आनन फानन में उसे उठा कर इमरजेंसी में इलाज के लिये लाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके जेब से निकले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई.
मड़वन में दो मिले पॉजिटिव. मड़वन. प्रखंड के रक्सा पंचायत के यज्ञशाला पर कोरोना जांच कैंप लगाया गया जिसमें कुल 300 लोगों की जांच हुई. जिसमें एक भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं पाया गया. वहीं पीएचसी पर 60 लोगों की जांच की गयी. जिसमें युवती व वृद्ध दोनों पॉजिटिव पाये गये. दोनों जगह जांच एलटी कृष्णनंदन वर्मा व फर्माशिष्ट रवि कुमार ने जांच की.
posted by ashish jha