19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीपी तटबंध पर नदी का बढ़ा दबाव, सैंड बैग के सहारे हो रहा कटावरोधी कार्य

मधुबनी (बेतिया): गंडक नदी में लगातार हो रहे जल स्तर में उतार-चढ़ाव के बाद अब प्रखंड के मधुबनी पंचायत के गद्दीयानी रंगललही के सामने पीपी तटबंध के प्वाइंट 17.1 और धनहा प्वाइंट 21 एवं 22 के बीच नदी का दबाव बना हुआ है. वहीं सिसही पंचायत के सोहगीबरवा गांव में गंडक नदी का कटाव जारी है. जिसको लेकर सिंचाई विभाग के अभियंताओं द्वारा रंगललही के सामने कटाव स्थलों का निरीक्षण किया गया.

मधुबनी (बेतिया): गंडक नदी में लगातार हो रहे जल स्तर में उतार-चढ़ाव के बाद अब प्रखंड के मधुबनी पंचायत के गद्दीयानी रंगललही के सामने पीपी तटबंध के प्वाइंट 17.1 और धनहा प्वाइंट 21 एवं 22 के बीच नदी का दबाव बना हुआ है. वहीं सिसही पंचायत के सोहगीबरवा गांव में गंडक नदी का कटाव जारी है. जिसको लेकर सिंचाई विभाग के अभियंताओं द्वारा रंगललही के सामने कटाव स्थलों का निरीक्षण किया गया.

सैकड़ों एकड़ गन्ना धान का फसल नदी में विलीन

जल संसाधन विभाग सेमरबारी प्रमंडल 1 के एसडीओ द्वारा प्वाइंट 17.1 पर निरीक्षण किया गया. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल सेमरबारी एक के एसडीओ बसंत पासवान ने बताया कि रंगललही के सामने प्वाइंट 17.1 पर नदी का आंशिक दबाव बना हुआ है. जिसके निरीक्षण के बाद सर्वे का कार्य किया जा रहा है. ज्ञात हो कि गंडक नदी के कटाव के कारण ग्रामीणों के सैकड़ों एकड़ गन्ना धान का फसल नदी में विलीन हो चुका है. जिसको लेकर लोगों में भय का माहौल है. वहीं ग्रमीणों की माने तो गन्ने व धान के फसल को गंडक नदी ने काट लिया है.

सैंड बैग के सहारे हो रहा कटावरोधी कार्य

इधर, बगहा नगर से सटे मंगलपुर में कटाव को रोकने के लिए जल संसाधन विभाग की टीम लगातार काम कर रही है. कटाव पर काबू पाया जा सके, इसको लेकर अभियंताओं की टीम दिन रात की शिफ्ट में मंगलपुर में कैंप रही हैं. सैंड बैग व हाथी पाव के सहारे अभियंताओं की टीम कटाव को रोकने का प्रयास कर रही है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल बगहा के कार्यपालक अभियंता विष्णु प्रकाश परवाना का कहना है कि अभियंताओं की टीम लगातार कार्य कर रही है. शीघ्र ही कटाव पर काबू पा लिया जायेगा.

ग्रामीणों को सता रहा है कटाव का भय

उन्होंने बताया कि सैंड बैग व हाथी पाव के सहारे कटाव को रोकने का प्रयास किया जा रहा है. सोमवार को दोपहर तक नदी के कटाव की रफ्तार कम हो गयी है. लेकिन पानी का दबाव भी बरकरार है. जिस पर अभियंता कार्य कर रहे है. नदी के बढ़ते दबाव को देखते हुए आसपास के ग्रामीणों में भय का माहौल है. ग्रामीणों को कटाव का भय सता रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय पर कार्य नहीं हुआ तो नदी गांव में प्रवेश कर जायेगी. ग्रामीण कटाव पर पक्का बांध के निर्माण की मांग कर रहे हैं. ताकि गांव को नदी के कहर से बचाया जा सके.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें