18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र : ताश के पत्तों की तरह ढह गई महज दस साल पुरानी इमारत, वीडियो वायरल, दो की मौत

maharashtra building collapses : महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के काजलपुरा इलाके में कल शाम एक इमारत ढह गई. घटनास्थल पर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रायगढ़ जिला कलेक्टर निधि चौधरी के अनुसार अब तक दो की मौत हुई है और 18 की अभी भी फंसे होने की आशंका है. हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं.

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के काजलपुरा इलाके में कल शाम एक इमारत ढह गई. घटनास्थल पर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रायगढ़ जिला कलेक्टर निधि चौधरी के अनुसार अब तक दो की मौत हुई है और 18 की अभी भी फंसे होने की आशंका है. हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं.

इससे पहले पुलिस ने बताया कि इमारत दस साल पुरानी थी और मलबे में कई लोग फंस गये. यह इमारत महाड तहसील के काजलपुरा में बनी थी. इमारत में 45 फ्लैट थे. उन्होंने बताया कि 25 लोगों को इमारत के मलबे से निकाला गया है और उन्हें महाड के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जो मुंबई से करीब 170 किलोमीटर दूर है.

बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम घटनास्थल पर मौजूद है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जिले के अधिकारियों से बात कर बचाव एवं राहत कार्य तेज करने का निर्देश दिया है. इस बीच, घटना का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें इमारत के गिरने के बाद वहां धूल का गुबार उठता हुआ दिख रहा है. एक अन्य वायरल वीडियो में पुलिस घटनास्थल पर जमा हुए लोगों को नियंत्रित करने का प्रयास करती हुई दिख रही है.

गृह मंत्री शाह का ट्वीट : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक इमारत के ढहने से मलबे में फंसे लोगों के बचाव में सभी सहायता मुहैया कराने का निर्देश दिया. पुलिस ने बताया कि पांच मंजिल वाली रिहायशी इमारत दस साल पुरानी थी. अधिकारियों के अनुसार महाड तहसील के काजलपुरा में बनी इमारत शाम में करीब सात बजे ढह गयी. शाह ने ट्वीट किया, रायगढ़, महाराष्ट्र में एक इमारत का ढहना बहुत दुखद है. एनडीआरएफ महानिदेशक से सभी संभव सहायता प्रदान करने को कहा है. टीमें वहां पहुंच रही हैं और वे जल्द से जल्द बचाव कार्यों में सहायता करेंगी. सभी की सुरक्षा की कामना करते हैं.

ताश के पत्तों की तरह ढह गई इमारत : इस हादसे के बाद सबके मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि क्या इस इमारत के डिजाइन को प्रशासन की मंजूरी मिली थी? आखिर क्या वजह रही कि सिर्फ दस साल पुरानी इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें