WhatsApp New Feature, WhatsApp Update, WhatsApp Group Calling, WhatsApp News: WhatsApp अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नये फीचर्स पर काम कर रहा है. इन नये फीचर्स में ग्रुप कॉल्स के लिए नयी रिंगटोन, स्टिकर एनिमेशन, कॉल्स के लिए UI इम्प्रूवमेंट और कैमरा आइकॉन का रिटर्न मिलने वाले हैं.
WABetainfo के मुताबिक, WhatsApp एंड्रॉयड के लेटेस्ट बीटा वर्जन पर नये फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है. 2.20.198.11 वर्जन में ग्रुप कॉल्स के लिए नयी रिंगटोन मिलेगी.
WhatsApp एनिमेशन स्टिकर्स के लिए नये एनिमेशन टाइप पेश कर रहा है. एनिमेशन 8 बार लूप में प्ले होगा. ये लंबे एनिमेटेड स्टिकर्स में कम लूप टाइम में मिलेगा. WhatsApp प्लेटफॉर्म पर हाल ही में एनिमेटेड स्टिकर लॉन्च किया है. नया अपडेट स्टिकर यूजर्स के लिए नया अनुभव देगा.
📝 WhatsApp beta for Android 2.20.198.11: what's new?
• New ringtone for group calls available (audio in the article).
• New sticker animation available today for beta testers.
• UI improvements for calls under development!https://t.co/raQnD3oKqK— WABetaInfo (@WABetaInfo) August 22, 2020
Also Read: WhatsApp Web को मिला Messenger Rooms का सपोर्ट, एक साथ 50 लोगों से होगी वीडियो कॉल
अन्य अपडेट्स में वॉयस कॉल्स के लिए UI सुधार शामिल हैं. नये UI में सभी बटनों को डिस्प्ले के निचले हिस्से पर रखा गया है.
WhatsApp यूजर्स के लिए कैमरा शॉर्टकट को भी जारी करेगा. कंपनी रूम्स शॉर्टकट के साथ आइकॉन को स्वैप किया था. नये UI में डॉक्युमेंट, कैमरा, गैलरी, ऑडियो, रूम, लोकेशन और कोंटेक्ट शॉर्टकट्स मिलेंगे.
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप पर एडवांस सर्च फीचर्स के बाद ये अन्य फीचर्स आयेंगे. इस तरह यूजर ऐप पर आसानी से फिल्टर सर्च कर सकते हैं. मीडिया कोंटेंट के अलावा, यूजर्स लिंक्स और डॉक्युमेंट्स के लिए आसानी से सर्च कर पाएंगे.
ऊपर बताये गए सभी फीचर्स व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन का हिस्सा हैं. WhatsApp आधिकारिक तौर पर जारी करने से पहले फीचर को और रिफाइन कैरगा और इसके बाद इसे स्टेबल वर्जन पर लाया जाएगा.
Also Read: WhatsApp की टक्कर में प्राइवेट वीडियो कॉलिंग फीचर ला रहा Telegram