लखनऊ: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को एक नोटिस भेजा है. यह नोटिस आगरा के एक मामले को लेकर भेजा गया है. जिसमें एक पांच साल की बच्ची की कथित तौर पर भूख और बिमारी से मौत होने को मुद्दे बनाया गया है.
एनएचआरसी ने योगी सरकार के मुख्य सचिव को यह नोटिस भेजा है जिसमें इस मुद्दे को लेकर चार हफ्ते में जवाब तलब किया है. इस मामले को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है और मुख्य सचिव से पूछा गया है कि पीड़ित परिवार को राहत और पुनर्वास के लिए स्थानिय प्रशासन ने क्या कदम उठाए थे. वहीं साथ ही स्थानिय प्रशासन को निर्देश देने की अपेक्षा आयोग ने की जिससे भविष्य में आगे से ऐसी अप्रिय घटना नहीं हो.
National Human Rights Commission (NHRC) has taken suo motu cognizance of a media report that 'a 5-year-old girl has allegedly died due to starvation & ill-health as the family was not able to get food & medicinal care for her in Agra' pic.twitter.com/d1dxmDDmdt
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 23, 2020
दरअसल, आगरा की एक पांच साल की बच्ची की कुछ दिनों पहले मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बच्ची के परिवार लॉकडाउन में काम नहीं मिलने के कारण भोजन की किल्लत से गुजर रहा था. हाल में मीडिया रिपोर्ट के जरिए यह खबर सामने आई थी कि बच्ची की मौत भोजन के अभाव में ही हुई. भोजन नहीं मिलने के कारण वह तीन दिनों तक बुखार और दर्द में रही जिसके बाद उसकी मौत हो गई.हालांकि इस मौत के कारण की पुष्टि नहीं हुई है.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya