हजारीबाग (उमाकांत शर्मा) : हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र में एक युवक निक्की पांडे की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. बताया जाता है कि मृतक निक्की पांडे कटकमसांडी की एक सहिया दीदी का पुत्र था.
हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के कासियाडीह गांव के समीप एक 18 वर्षीय युवक निक्की पांडे को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. गोली किसने मारी और इसके पीछे की वजह क्या है. इसकी जांच पड़ताल की जा रही है.
बताया जा रहा है कि अपराधियों ने निक्की पांडे को तीन गोली मारी है. पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और पड़ताल कर रही है. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत है. बताया जाता है कि मृतक निक्की पांडे कटकमसांडी की एक सहिया दीदी का पुत्र है.
Also Read: कोडरमा के प्रसिद्ध पत्थर व्यवसायी सुनील राम की मौत, मेडिकल टीम गठित, शोक में आज बंद रहेंगे पत्थर उद्योग
मृतक की पहचान निक्की कुमार पांडेय (21 वर्ष), पिता बनारस पांडेय, गांव कासियाडीह के रूप में की गयी है. अपराधियों ने निकी को पिस्टल से तीन गोली मारी है. एक गोली बायीं कनपटी में और दो गोली दायीं छाती में लगी है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद गांव में मातम छा गया है, वहीं क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम है.
मृतक की मां सुषमा देवी उर्फ शशि देवी ने बताया कि मेरा छोटा पुत्र निक्की कुमार पांडेय 23 अगस्त की शाम करीब 6:30 बजे घर से मोटरसाइकिल से कटकमसांडी चौक हॉर्लिक्स लाने के लिए गया था. उसे 300 रुपये देकर होर्लिक्स लाने भेजी थी. जब घर आने में देर होने लगी, तो 7:30 बजे फोन किया, तो निक्की ने बताया कि वह कटकमसांडी चौक पर चाउमीन खा रहा है. जब 8:30 बजे तक भी वह घर नहीं आया, तो बहुत बेचैनी महसूस होने लगी. बेचैन होकर बार-बार फोन लगाने लगी. फोन की घंटी बज रही थी, लेकिन वह फोन नहीं उठा रहा था. इससे और बेचैनी बढ़ती गई. कुछ घंटे इंतजार के बाद वे उसे खोजबीन करने के लिए रात करीब 10 से 11 बजे की बीच घर से निकले. घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित एक सुनसान जगह पर वह मोटरसाइकिल के साथ जमीन पर गिरा पड़ा था. सिर से काफी खून का बहाव हो रहा था. अफरा तफरी में कटकमसांडी थाना को फोन लगाया और प्रमुख श्रीति पांडेय और प्रमुख पति पप्पू पांडेय को भी इसकी जानकारी मोबाइल पर दी. समाजसेवी पप्पू पांडेय घटना की सूचना पाते ही थाना प्रभारी के साथ घटनास्थल पर आए और उसे उठाकर कटकमसांडी सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आज सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया.
डीएसपी विवेकानंद ठाकुर व थाना प्रभारी अरुण कुमार दुबे ने आज घटनास्थल का मुआयना किया. घटनास्थल पर पड़ा मृतक के खून का सैंपल जांच के लिए लिया. मृतक के घर जाकर घटना की जानकारी ली. पुलिस ने घटनास्थल से एक मोबाइल व मृतक की मोटरसाइकिल बरामद किया है. डीएसपी विवेकानंद ठाकुर ने कहा कि गोली चली है. गोली लगने से युवक की जान गई है. अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया है. अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा. दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शोक में गांव के कई घरों में चूल्हा तक भी नहीं जला. गांव वालों का कहना है कि निक्की कुमार बहुत सीधा-साधा और हंसमुख मिजाज का लड़का था. हर किसी की मदद के लिए आगे आता था. वह अपने तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था. मां सुषमा देवी स्वास्थ्य सहिया के रूप में कार्यरत हैं. पिता खेती बारी का काम करते हैं. निकी खुद भी खेती बारीका काम करता था. घटना के दिन भी अपने मवेशी को चराकर वह घर आया था. घर आने के बाद बाद शाम को चौमिन खाने के लिए घर से निकला था जो लौट कर घर नहीं आया.
Posted By : Guru Swarup Mishra