Budget 2021, Petrol/Diesel Price Hike : केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने आज संसद में तीसरी बार बजट पेश किया. कोरोना काल में पेश किये गये बजट में वित्त मंत्री ने कई क्षेत्रों खासकर हेल्थ सेक्टर के लिए कई बड़े ऐलान किए. वहीं बजट में कई चीजों पर सेस भी लगा है. इस बजट में पट्रोल पर 2.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर कृषि सेस लगाया गया है. हालांकि, वित्तमंत्री ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इस सेस से आम आदमी पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
वित्त मंत्री ने कहा कि पेट्रोल पर 2.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर का फार्म इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट सेस (एसआईडीसी) लगाने का प्रस्ताव किया है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 93.80 रूपये प्रति लीटर है तो वहीं डीजल 83. 30 रपये प्रति लीटर चल रहा है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सेस बढ़ाने के साथ ही बेसिक एक्साइज ड्यूटी और एडीशन एक्साइज ड्यूटी के रेट को कम कर दिया गया है. इसके कारण उपभोक्ता पर समग्र रूप से कृषि सेस का कोई अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा.